Lucknow Kanpur Expressway: कानपुर वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. NHAI और प्रशासन ने मिलकर लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का विस्तार करने का निर्णय लिया है. योजना की ... पढ़ाई की खबर ...
Trending Photos
Kanpur News: कानपुर वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. NHAI और प्रशासन ने मिलकर लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का विस्तार करने का निर्णय लिया है. दरअसल, कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग NH-27 पर कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे को 6 लेन से 8 लेन करने की योजना है. इस विस्तार के लिए NHAI ने 63 किमी की आस-पास की जगह को अधिगृहित भी कर लिया है. फिलहास इस अधिगृहित जमीन को ऐसे ही खाली छोड़ा जाएगा. ताकि निकट भविष्य में 6 लेन एक्सप्रेसवे पर अधिक लोड बढ़ने से एक्सप्रेसवे का विस्तार आठ लेन तक किया जा सके. जून-2025 तक एक्सप्रेसवे को पूरा करने का लक्ष्य है.
अभी लग रहा है 4 घंटे का समय
अभी एक्सप्रेसवे का काम चलने के कारण कानपुर से लखनऊ की करीब 75 किमी की दूरी तय करने चार घंटे का समय लग रहा है. लेकिन यह दूरी तय करने का समय लगभग दो घंटे हैं. समय में हुई इस बढ़ोतरी का कारण निर्माण की वजह से जगह-जगह हुए डायवर्जन और छोटे रास्तों की वजह से लगने वाला जाम है.
30-35 मिनट की हो जाएगी दूरी
NHAI के अधिकारियों के अनुसार लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे बनने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी दो घंटें से घटकर मात्र 30 से 35 मिनट की रह जाएगी.
यह भी पढ़ें - कानपुर-उन्नाव के बीच नए गंगापुल का ऐलान, 10 लाख से ज्यादा आबादी को दिया तोहफा
यह भी पढ़ें - कानपुर में बनेगा 15 किमी लंबा एलिवेटेड रोड,18 रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से होगा फायदा