खेसारी लाल यादव के इस गाने का नाम "देवरा गाल मिसि मिसि" (Devra Gal Misi Misi) है. इसके बोल सागर परदेशी (Sagar Pardeshi) ने लिखे हैं.
Trending Photos
लखनऊ: होली का त्योहार आने के पहले ही भोजपुरी इंडस्ट्री में ताबड़तोड़ गाने रिलीज हो रहे हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक और गाना रिलीज हुआ है. हांलाकि, यह गाना 27 फरवरी को रिलीज हुआ है. लेकिन रिलीज होते ही यह गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
अदरक के छिलकों के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, कभी नहीं फेंकेंगे कचरे में
खेसारी लाल यादव के इस गाने का नाम "देवरा गाल मिसि मिसि" (Devra Gal Misi Misi) है. इसके बोल सागर परदेशी (Sagar Pardeshi) ने लिखे हैं. वहीं इस गाने को खेसारी ने खुद ही आवाज दी है. आर्य शर्मा (Arya Sharma) ने म्यूजिक दिया है. इस गाने को महज तीन दिन के अंदर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
देखें Video:
एक्टर आमिर खान सहित चार को कोर्ट का नोटिस, फिल्म के जरिए जाति विशेष को अपमानित करने का मामला
बता दें कि होली से पहले भोजपुरी सिनेमा की तरफ पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, राकेश मिश्रा, निरहुआ, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी समेत कई सुपरस्टार्स के गाने रिलीज हुए हैं. लेकिन इन सब खेसारी लाल भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.
WATCH LIVE TV