Kumbh Mela 2021: इस बार 11वें साल में हो रहा है महाकुंभ, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand826443

Kumbh Mela 2021: इस बार 11वें साल में हो रहा है महाकुंभ, जानिए वजह

12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है, लेकिन साल 2022 में गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे. इसलिए इस बार 11वें साल में कुंभ का आयोजन हो रहा है. 

Kumbh Mela 2021: इस बार 11वें साल में हो रहा है महाकुंभ, जानिए वजह

नई दिल्ली: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में इस बार कुंभ मेले का आयोजन 14 जनवरी से हो रहा है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन कुंभ स्नान का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष मिलता है. कुंभ मेले का आयोजन ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर ही होता है.  

धीरे-धीरे चढ़ रही है रंगत, इस बार 48 दिन का होगा कुंभ मेला, चुनिंदा संत होंगे शामिल

इस बार 11वें साल में कुंभ का आयोजन
कुंभ का मेला इस साल 11वें साल बाद पड़ रहा है. वैसे तो 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है, लेकिन साल 2022 में गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे. इसलिए इस बार 11वें साल में कुंभ का आयोजन हो रहा है. 

सूर्य और देवगुरु बृहस्पति की अहम भूमिका
कुंभ मेले के आयोजन में सूर्य और देवगुरु बृहस्पति की अहम भूमिका मानी जाती है. इन दोनों ही ग्रहों की गणना के आधार पर कुंभ मेले के आयोजन की तारीख तय की जाती है. कुंभ में शाही स्नान के अलावा भी और कुछ खास तिथियों पर स्नान होते हैं. यहां जानते हैं सभी स्नानों की तारीखें. वैसे अधिकृत रूप से कुंभ मेला मार्च के शाही स्नान से प्रारंभ होगा.

कुंभ मेला 2021 का शुभ मुहूर्त और तिथि

  • पहला शाही स्नान- 11 मार्च शिवरात्रि
  • दूसरा शाही स्नान- 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या
  • तीसरा मुख्य शाही स्नान- 14 अप्रैल मेष संक्रांति
  • चौथा शाही स्नान- 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा

6 अन्य स्नान

14 जनवरी 2021 मकर संक्रांति

11 फरवरी मौनी अमावस्या

16 फरवरी बसंत पंचमी

27 फरवरी माघ पूर्णिमा

13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिन्दी नववर्ष)

21 अप्रैल राम नवमी

कुंभ मेले के आयोजन में कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, भारत में टूरिस्ट वीजा पर रोक होने के चलते इस बार विदेशी श्रद्धालु भी कुंभ में बहुत कम संख्या में नजर आएंगे.

Kumbh Mela: जानिए क्या है कुंभ मेले का धर्म और इतिहास, समुद्र मंथन से जुड़ी है ये कहानी

WATCH LIVE TV

Trending news