Government Scholarship Schemes : ये हैं भारत सरकार की 5 Scholarship, स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स ले सकते हैं लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand848032

Government Scholarship Schemes : ये हैं भारत सरकार की 5 Scholarship, स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स ले सकते हैं लाभ

शिक्षा मंत्रालय हर साल इस योजना के तहत 82,000 नए स्कॉलरशिप्स देता है. जिसमें सालाना 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक स्कॉलरशिप दी जाती है. 

सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ: भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) हर साल स्कूल और कॉलेज के होनहार और जरूरतमंद स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप्स लेकर आती है. यह स्कॉलरशिप्स अलग-अलग लेवल पर पढ़ाई में आर्थिक मदद देने के लिए दी जाती हैं. इन स्कॉलरशिप्स का लाभ उठाकर कोई भी छात्र अपना भविष्य संवार सकता है. आज हम आपके लिए ऐसी ही 5 अहम स्कॉलरशिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं. 

ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है आपका Aadhar Card असली है या नकली? फ्रॉड से बचें और ऐसे करें पता

1. सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप (CSSS)
सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए है. आर्थिक कमजोर वर्ग (Economic weaker section) से आने वाले ऐसे स्टूडेंट्स जो 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं. वो इसका लाभ उठा सकते हैं. 

शिक्षा मंत्रालय हर साल इस योजना के तहत 82,000 नए स्कॉलरशिप्स देता है. जिसमें सालाना 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके लिए आवेदन अगस्त से अक्टूबर महीने के बीच होते हैं. बता दें कि आवेदन National Scholarship Portal के माध्यम से ऑनलाइन होता है.

कौन उठा सकता है लाभ
ऐसे छात्र जिन्होंने 12वीं की परीक्षा 80 परसेंटाइल या इससे ज्यादा अंकों से प्राप्त किए हों. संस्थान से फुल टाइम कोर्स कर रहे हों, पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: Pulwama Attack: बम बनाने के लिए इस बड़ी E-Commerce Website से खरीदा गया था केमिकल!

2. नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (National Means cum Merit Scholarship)
यह स्कॉलरशिप आर्थिक कमजोर वर्ग से आने वाले होनहार स्कूल 8वीं कक्षा के बाद इसका लाभ ले सकते हैं. हर साल देशभर में 1 लाख विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके तहत सभी स्टूडेंट्स को हर साल 12 हजार रुपये दिए जाते हैं. अगस्त से अक्टूबर महीने के बीच इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म आते हैं. छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है. 

कौन उठा सकता है लाभ
स्टूडेंट्स को 8वीं क्लास में न्यूनतम 55 % अंक होने चाहिए. इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए सेलेक्शन टेस्ट में शामिल होना जरूरी है. इस टेस्ट में शामिल होने के लिए 7वीं क्लास में भी कम से कम 55 % अनिवार्य है. साथ ही परिवार की वार्षिक आय 1.50 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें:  UP Police ने DDLJ के इस सीन को फिर किया फेमस, इस बार दिखाई राज और सिमरन की गलती

3. एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप (AICTE Pragati Scholarship)
इस स्कॉलरशिप का केवल छात्राओं के लिए है. खास बात यह है कि एक ही परिवार की दो लड़कियों को भी लाभ मिल सकता है.  सरकार हर साल ऐसी 5,000 स्कॉलरशिप देती है. इसके तहत लाभार्थी को हर साल 50 हजार रुपये और अन्य सुविधाएं मिलती हैं. 

इसके लिए सितंबर से अक्टूबर के बीच इसके लिए आवेदन मांगे जाते हैं. छात्राएं नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. 

कौन उठा सकता है लाभ
ऐसी छात्राएं जो किसी टेक्निकल डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के फर्स्ट या सेकंड ईयर में पढ़ती हों, जिनका एडमिशन उस कोर्स में  12वीं के नंबर के आधार पर लैटरल एंट्री के जरिए हुआ हो. साथ ही पारिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें:  PM Jeevan Jyoti Bima Yojna: आपके बाद भी परिवार की सुरक्षा की होगी गारंटी, जानें कैसे 

4. एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप (AICTE Saksham Scholarship)
यह स्कॉलरशिप ऐसे स्टूडेंट्स के लिए है, जो विशेष रूप से सक्षम (Specially abled) हो. साथ ही किसी टेक्निकल डिग्री या डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं. बता दें कि तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया था. इसके तहत हर स्टूडेंट्स को हर साल 50 हजार रुपये की स्कॉलरशिप के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. इसके लिए आवेदन सितंबर-अक्टूबर महीने के बीच आमंत्रित किए जाते हैं. इसका आवेदन भी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए करना होता है. 

कौन उठा सकता है लाभ 
ऐसे स्टूडेंट्स जो कम से कम 40 % दिव्यांग हों. साथ ही किसी AICTE संबद्ध संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में लैटरल एंट्री के जरिए एडमिशन मिला हो. इसके अलावा पारिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये या इससे कम हो. 

ये भी पढ़ें:  क्या है मोदी सरकार की Sukanya Samriddhi Yojana, कैसे उठा सकते हैं लाभ?

5. प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF)
यह फेलोशिप रिसर्च स्टूडेंट्स को दी जाती है. पीएमआरएफ अनुदान के लिए सक्षम किसी संस्थान में पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को इसका लाभ मिलता है. इसके तहत 80 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दी जाती है. हालांकि, इस फेलोशिप की गाइडलाइंस के अनुसार अन्य योग्यताएं भी होना भी जरूरी है.

WATCH LIVE TV

Trending news