Lok Sabha Election 2024 Live: महराजगंज पहुंचे सीएम योगी का सपा-कांग्रेस पर हमला, गोरखपुर-गाजीपुर में गरजेंगे अखिलेश यादव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2260964

Lok Sabha Election 2024 Live: महराजगंज पहुंचे सीएम योगी का सपा-कांग्रेस पर हमला, गोरखपुर-गाजीपुर में गरजेंगे अखिलेश यादव

Lok Sabha Elections 24 May 2024 Live:  24 मई को उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  की ताबड़तोड़ रैलियां हैं. सीएम योगी आज महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, व गोरखपुर के प्रवास पर रहेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी में कई जगह रैलियां और जनसभाएं करेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. ्अखिलेश यादव गाजीपुर में रैली करेंगे.

UP Lok Sabha Elections 2024 live
LIVE Blog

UP Lok Sabha Elections 23 May 2024 Live: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी दोपहर को राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा के साथ जियर स्वामी यज्ञ स्थल दुबहड़ तथा सायं 04 बजे हाईडिल मैदान,राबर्ट्सगंज में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होगें. यूपी के उपमुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक देवरिया और मऊ के प्रवास पर रहेंगे. अखिलेश यादव का गोरखपुर और  देवरिया दौरा है.पढ़ें पल-पल का अपडेट...

24 May 2024
16:40 PM

वाराणसी में कल सीएम योगी करेंगे जनसभा, प्रियंका-डिंपल करेंगी रोड शो

वाराणसी : सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी में जनसभा संबोधित करेंगे. अस्सी घाट पर आयोजित जनसभा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ वाराणसी में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो भी होगा. 

 

15:31 PM

फूलपुर और इलाहाबाद सीट पर मतदान कल 

प्रयागराज : फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा. फूलपुर लोकसभा सीट पर कुल 20 लाख 67 हजार 43 मतदाता हैं, फूलपुर लोकसभा सीट पर 858 मतदान केंद्र जबकि 2068 बूथ बनाए गए हैं. यहां 9 लाख 44 हजार 827 महिला वोटर, जबकि 11 लाख 22 हजार 20 पुरुष व 196 अन्य मतदाता हैं. वहीं, इलाहाबाद लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख 25 हजार 730 मतदाता हैं. 8 लाख 37 हजार 149 महिला जबकि 9 लाख 88 हजार 343 पुरुष व 238 अन्य मतदाता हैं. इलाहाबाद लोकसभा सीट पर चुनव के लिए 934 मतदान केंद्र और 1813 बूथ बनाए गए हैं. 

15:23 PM

कल गोरखपुर में रैली करेंगी बसपा सुपीमो मायावती

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती कल गोरखपुर में चुनावी जनसभा करेंगी. वह रामगढ़ ताल के तारामंडल रोड स्थित चंपा देवी पार्क में जनता को संबोधित करेंगी. 

14:11 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: महराजगंज पहुंचे सीएम योगी का सपा-कांग्रेस पर हमला
महाराजगंज (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, " जब अखिलेश यादव की सरकार बनी थी तो उन्होंने सबसे पहले बाबा साहेब डॉ.भीमराव अबंडेकर, शाहू महाराज, सावित्रीबाई फुले, जितने भी महापुरुषों के स्मारक लखनऊ में बने हैं उन सबको तोड़ने की बात कही थी। बाबा साहेब डॉ.भीमराव अबंडेकर के नाम पर जो संस्थान बने थे सबका नाम हटाने का पाप सपा और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार ने की थी।"

14:04 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: प्रियंका गांधी कल गोरखपुर और वाराणसी में करेंगी प्रचार
लखनऊ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल गोरखपुर और वाराणसी में करेंगी प्रचार. पहले गोरखपुर में जनसभा करेंगी प्रियंका गांधी गोरखपुर के बाद वाराणसी में करेंगी रोड शो.

13:18 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी ने दुनिया में रोशन किया भारत का नाम - जयवीर सिंह
लखनऊ: यूपी के मंत्री और मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल के कार्यकाल में दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है, हर क्षेत्र में अद्भूत उपलब्धियां दी हैं...लोगों को प्रधानमंत्री मोदी से आशा और उम्मीदें हैं...इसीलिए लोगों ने तीसरी बार देश की बागडोर प्रधानमंत्री मोदी को देने के लिए मन बना लिया है..."

 

13:09 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: पोलिंग पार्टियां रवाना 
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: कल होने वाले छठे चरण के मतदान से पहले पोलिंग पार्टियों को मतदान उपकरणों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है।

 

13:08 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: अब आखिरी दो चरण का घमासान बचा है
बीजेपी और सहयोगियों की कठिन परीक्षा. 7  सीटों पर बीजेपी गठबंधन की परीक्षा होगी. 2019 में 7 सीटों पर बीजेपी को मिली थी हार. 8 सीटों पर कम अंतर से जीते थे बीजेपी कैंडिडेट.

13:06 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला
'धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध' 'विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा''धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान के खिलाफ' NDA की फिर से बनेगी सरकार- सीएम

 

13:05 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: डुमरियागंज लोकसभा में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियाँ रवाना
कल 25 मई को छठे चरण में सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान को संपन्न करने के लिए आज पोलिंग पार्टी करवाना हुईं. पोलिंग पार्टियों को ईवीएम सहित मतदान से संबंधित सभी सामग्री देकर रवाना किया गया.

 

13:04 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का मऊ दौरा
मऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दौरा मऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज मऊ में बैठक करेंगे संगठनात्मक,कार्यकर्ता बैठक करेंगे ब्रजेश पाठक मऊ के गीतांजलि होटल में 1.05 बजे होगी बैठक लोकसभा घोसी में संगठनात्मक बैठक करेंगे मऊ के विजय प्लाज में 8.05 बजे संगठनात्मक बैठक पीएम की जनसभा को लेकर बैठक करेंगे ब्रजेश पाठक जनसभा की व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे पाठक मऊ के विजय प्लाजा में 9.05 बजे व्यवस्था पर बैठक.

13:03 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: श्रावस्ती में मतदान कल, पोलिंग पार्टी रवाना
श्रावस्ती - लोक सभा सीट श्रावस्ती के लिए कल 25 मई को होना है मतदान। कल होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां हो रही रवाना। मतदान सामग्री का मिलान कर रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां। कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना हो रही सभी पोलिंग पार्टियां। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात। डीएम कृतिका शर्मा भ्रमण कर ले रही जायजा।

13:01 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: सीएम योगी की महराजगंज में जनसभा
महराजगंज -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँचे महराजगंज -फरेंदा के जयपुरिया इंटर कॉलेज में सांसद प्रत्याशी एंव केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के पक्ष में एक जनसभा को करेंगे संबोधित.

 

10:47 AM

Lok Sabha Election 2024 Live:2024 में मऊ का वोट किसे?
मऊ की जनता किस पर करेगी भरोसा?
मऊ के मन में आखिर क्या? 
मऊ के मुद्दे जनता से जानिए

09:31 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के पांच चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, सत्ता की डोर जनता किसे सौंपेगी इसका पता 4 जून को ही चल पाएगा. लेकिन 2019 के आंकड़े देखें तो यूपी की 31 ऐसी लोकसभा सीटें थीं, जहां एनडीए और विपक्ष के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिली थी. कई सीटों पर हार जीत का अंतर एक लाख से भी कम रहा था. अगर इस बार पासा पलटा तो बीजेपी के लिए राह आसान नहीं रहेगी. 

 

08:52 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: कल छठे चरण के लिए होगी वोटिंग
आज पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना
यूपी की 14 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

08:17 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: आज सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैली
महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया में रैली

08:16 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: लखनऊ-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी शुक्रवार 24 मई 2024, को बलिया और सोनभद्र के प्रवास पर रहेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी दोपहर 02:50 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा के साथ जियर स्वामी यज्ञ स्थल दुबहड़ तथा सायं 04 बजे हाईडिल मैदान,राबर्ट्सगंज में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होगें.

 

08:15 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जगत प्रकाश नड्डा , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  शुक्रवार 24 मई 2024, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, व गोरखपुर के प्रवास पर रहेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

 

07:31 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: लखनऊ -समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 25 को गोरखपुर में गठबंधन प्रत्याशी काजल निषाद और देवरिया में कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश सिंह के लिये जनसभा को संबोधित करेंगे.

07:29 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार 24 मई को देवरिया और मऊ के प्रवास पर रहेंगे। माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक सुबह 11ः30 बजे सेंटपाल पब्लिक स्कूल, सलेमपुर, देवरिया में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा रात्रि 8 बजे केन्द्रीय चुनाव कार्यालय विजय प्लाजा मऊ में संगठनात्मक बैठक में मार्गदर्शन करेंगे।

07:25 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: लखनऊ -भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा  शुक्रवार 24 मई को कुशीनगर, बलिया और सोनभद्र के प्रवास पर रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा दोपहर 01 बजे किसान इंटर कॉलेज साखोपार, कुशीनगर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगें. दोपहर 02:50 बजे श्री जियर स्वामी यज्ञ स्थल जनाड़ी, दुबहड़, बलिया में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगें. इसके पश्चात् सायं 4 बजे हाईडिल मैदान राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

 

07:15 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा  शुक्रवार 24 मई को कुशीनगर, बलिया और सोनभद्र के प्रवास पर रहेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी शुक्रवार को बलिया और सोनभद्र दौरे पर रहेंगे.

 

07:14 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  शुक्रवार 24 मई 2024, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, व गोरखपुर के प्रवास पर रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सुबह 11:35 बजे जयपुरिया इंटर कॉलेज, फरेन्दा, महराजगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे तथा सुबह 12:50 बजे किसान इंटर कॉलेज, साखोपार, कुशीनगर में आयोजित जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष  के साथ जनसभा में सम्मिलित होंगे.इसके पश्चात दोपहर 01:50 बजे नौतप्पी इंटर कॉलेज, गढ़रामपुर, पथरदेवा, देवरिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. तथा दोपहर 03 बजे बाबा राघवदास डि.का. मैदान, बरहज, देवरिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 04:15 बजे विष्णुपुरी मंदिर का मैदान, पिपराइच, गोरखपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

 

Trending news