Akbarpur Lok Sabha Result: अकबरपुर में बीजपी के देवेंद्र सिंह भोले जीते ने लगाई हैट्रिक, सपा के राजा रामपाल हारे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2276818

Akbarpur Lok Sabha Result: अकबरपुर में बीजपी के देवेंद्र सिंह भोले जीते ने लगाई हैट्रिक, सपा के राजा रामपाल हारे

Akbarpur Lok Sabha Chunav Result 2024: अकबरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले ने जीत की हैट्रिक लगाई है. उन्होंने सपा प्रत्याशी राजा रामपाल को शिकस्त दी है. 

Akbarpur Lok Sabha Chunav Result 2024

Akbarpur Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: अकबरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले ने जीत की हैट्रिक लगाई है. उन्होंने सपा प्रत्याशी राजा रामपाल को शिकस्त दी है. 

अकबरपुर लोकसभा रिजल्ट 2024 - देवेंद्र सिंह भोले (बीजेपी) - जीत

अकबरपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले गए. इस बार यहां 57.28 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि इससे पहले 2019 चुनाव में यहां पर  58.3%  फीसदी मतदान हुआ. अकबरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ भोले का सीधा मुकाबला सपा गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल से है. बसपा ने राजेश कुमार द्विवेदी को टिकट दिया.

लोकसभा क्षेत्र का नाम- 44 अकबरपुर लोकसभा
 राजाराम पाल (INDIA) 180885
देवेंद्र सिंह भोले (BJP) 212463
राजेश द्विवेदी (BSP) 26718
भाजपा के देवेंद्र सिंह भोले 34601 वोट से आगे।

 

अकबरपुर लोकसभा

1-राजाराम पाल (INDIA) 43118
2- देवेंद्र सिंह भोले (BJP) 59683
3- राजेश द्विवेदी (BSP) 5005

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम (Akbarpur Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता-देवेंद्र सिंह भोले (बीजेपी)
प्राप्त वोट-581,28
निकटतम प्रतिद्वंदी -निशा सचान (बसपा)
प्राप्त वोट- 306,140

2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Akbarpur Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता- देवेंद्र सिंह भोले (बीजेपी)
प्राप्त वोट-2,75,142
निकटतम प्रतिद्वंदी - अनिल शुक्ला वारसी (बसपा)

बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
2019 के संसदीय चुनाव में अकबरपुर लोकसभा सीट  पर 14 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. मुख्य मुकाबला बीजेपी के देवेंद्र सिंह ‘भोले’ और बहुजन समाज पार्टी की निशा सचान के बीच था. देवेंद्र सिंह ने निशा सचान को शिकस्त दी. 2014 के चुनाव में मोदी लहर के बीच बीजेपी के देवेंद्र सिंह ‘भोले’ को आसान जीत मिली.

विधानसभा में किसका कब्जा
अकबरपुर लोकसभा की 5 विधानसभा हैं. बिठूर विधानसभा -अभिजीत सिंह सांगा (बीजेपी) ,महाराजपुर विधानसभा -सतीश महाना (बीजेपी),कल्याणपुर विधानसभा - नीलिमा कटियार (बीजेपी), रनिया अकबरपुर विधानसभा - प्रतिभा शुक्ला (बीजेपी), घाटमपुर विधान सभा - सरोज कुरील ने (अपना दल एस). अकबरपुर लोकसभा सीट के क्षेत्र में आने वाली 5 विधान सभा और हर विधानसभा में 2022 में जीत दर्ज करने वाले 4 विधायक बीजेपी के थे और एक विधान सभा पर अपना दल (एस) से चुने गए हैं.

जातीय समीकरण
इस लोकसभा सीट पर ओबीसी ,अल्पसंखयक और एससी मतदाताओं की भूमिका अहम बताई जाती है.  कानपुर देहात आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज एक बड़ा जिला है. जिले की अकबरपुर संसदीय सीट पर बसपा का दबदबा माना जाता रहा है. यहां पर हर बिरादरी के मतदाता रहते हैं. अनुसूचित जाति के वोटर्स के अलावा ओबीसी और सामान्य वर्ग के वोटर्स रहते हैं. मायावती यहां से 3 बार चुनाव जीत चुकी हैं. अकबरपुर लोकसभा में वर्तमान में 17,50,000 वोटर हैं, सामान्य मतदाता 5,50,000 हजार, ओबीसी 6,70000 हजार , एससी मतदाता की संख्या 450000, मुस्लिम मतदाता 125000 हैं.

Trending news