उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम फाइनल! आज हो सकता है ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2151151

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम फाइनल! आज हो सकता है ऐलान

Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों  के संभावित नाम सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इनके नाम पर मुहर लग सकती है. 

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम फाइनल! आज हो सकता है ऐलान

Uttarakahand Lok Sabha Election 2024 Congress Canditate List: आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. कांग्रेस ने अभी तक उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से किसी भी सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर सकी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक पांचों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं. 

आज हो सकती है प्रत्याशियों की घोषणा
राजधानी नई दिल्ली में सोमवार यानी आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक होगी. इसमें कई राज्यों की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया जाएगा. इसमें उत्तराखंड भी है. बैठक के बाद उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कांग्रेस सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. 

ये हो सकते हैं प्रत्याशी
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नैनीताल सीट से रणजीत रावत को मैदान में उतार सकती है. वहीं हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम सामने आ रहा है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से यशपाल आर्य को पार्टी प्रत्याशी बना सकती है. जबकि टिहरी से दीपक बिजलवान के नाम पर मुहर लग सकती है. वहीं, पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल का टिकट फाइनल माना जा रहा है. हालांकि अभी कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर अभी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. 

नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के कोऑर्डिनेटर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि नैनीताल, उधम सिंह नगर लोक सभा सीट के लिए उन्होंने बहुत मजबूती से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का नाम रखा है. गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के पास पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया, गणेश उपाध्याय, खटीमा से विधायक भुवन कापड़ी शामिल हैं. 

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पार्टी ऐसे उम्मीदवार को टिकट देने पर विचार कर रही है जो धन बल के लालच में आकर विपक्षी पार्टी को ज्वाइन ना करें, क्योंकि देश के अंदर इस समय इस तरह का माहौल है कि जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी के लोगों को धनबल के प्रयोग से तोड़कर विपक्षी पार्टी में शामिल करवाया जाता रहा है. इसलिए कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की ऐलान में फूंक फूंक कर कदम रख रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की हर लोकसभा सीट पर 15 उम्मीदवारों की लिस्ट कांग्रेस आलाकमान को सौपी गई है.

जल्द होगा प्रत्याशियों का ऐलान -शीशपाल बिष्ट
2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जल्द अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने का दावा कर रही है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हो रही है. जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा. उनका कहना है कांग्रेस पार्टी जल्द ही दमदार प्रत्याशी चुनावी मैदान उतारेगी. प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर पूरी तैयारी के साथ में चुनाव लड़ेगी. 

बीजेपी तीन सीटों पर उतार चुकी है प्रत्याशी
वहीं दूसरी ओर बीजेपी उत्तराखंड की 5 में से तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. जबकि दो सीटों पौड़ी और हरिद्वार सीट पर पेंच फंसा हुआ है. हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक सांसद है जबकि पौड़ी से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सांसद हैं. इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. 2019 में बीजेपी ने प्रदेश की पांचों सीटों पर कब्जा जमाया था. 

BSP ने मुरादाबाद सीट पर किया उम्मीदवार का ऐलान,जानिए किस मुस्लिम नेता पर जताया भरोसा

यूपी के 20 जिलों में मुस्लिम आबादी 19 से 50 फीसदी,लोकसभा की 38 सीटों पर पलटेगा पासा?

Trending news