Varanasi Lok sabha seat: लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार देर रात कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें वाराणसी सीट से कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मैदान में उतारा है.
Trending Photos
Congress LokSabha Candidate list 2024: लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार देर रात कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 46 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. जिसमें वाराणसी सीट से कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मैदान में उतारा है. इस सीट पर भाजपा से प्रधानमंत्री मोदी चुनाव लड़ रहे है. अजय राय का सीधी टक्कर मोदी से होनी है. कांग्रेश की इस लिस्ट में यूपी की 9 और उत्तराखंड की 2 सीटें शामिल हैं. कांग्रेस की इस लिस्ट में अमेठी-रायबरेली सीट गायब है.
2019 के परिणाम
वाराणसी में 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को 6.74 लाख वोट मिले थे. जबकि समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 1.95 लाख वोट मिले थे. यानी करीब पौने पांच लाख वोटों से प्रधानमंत्री को बनारस से जीत मिली थी. कांग्रेस से लड़े अजय राय तीसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें 1.52 लाख वोट मिले थे. इस बार सपा और कांग्रेस साथ लड़ रहे हैं. लेकिन दोनों के वोटों को मिला भी दें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले वोटों के मुकाबले ये तीन लाख कम है.
2014 के परिणाम
लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 5.81 लाख वोट मिले थे. जबकि उनके मुकाबले में खड़े आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल को 2.09 लाख वोट मिले थे. अजय राय तब महज 75 हजार वोट ही बटोर पाए थे. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से डॉ. मुरली मनोहर जोशी को वाराणसी से 2.03 लाख वोट मिले थे. जबकि मुख्तार अंसारी (बसपा) को 1.85 लाख मत मिले थे. अजय राय को तब 1.23 लाख वोट मिले थे.
यह भी पढ़े- कानपुर-वाराणसी समेत 9 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान, अमेठी-रायबरेली गायब