GOOD NEWS: राजकीय इंटर कॉलेज एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा-2018 का रिजल्ट घोषित, मिले 695 शिक्षक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand756381

GOOD NEWS: राजकीय इंटर कॉलेज एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा-2018 का रिजल्ट घोषित, मिले 695 शिक्षक

प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों (जीआईसी) को हिंदी विषय में 695 शिक्षक मिल गए हैं.  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलटी ग्रेड हिंदी पुरुष शाखा का रिजल्ट जारी कर दिया. 

सांकेतिक तस्वीर

प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेज में एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा 2018 हिंदी शिक्षक (पुरुष वर्ग) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 695 पदों में से 695 पदों का रिजल्ट घोषित किया गया है, जबकि ओबीसी का एक पद का परिणाम का ऐलान कोर्ट में दाखिल याचिका के चलते नहीं किया गया है. 348 सामान्य, 188 ओबीसी, 147 एससी और एसटी के 13 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. 

ये भी पढ़ें: यूपी में फिल्म सिटी बनने से भोजपुरी इंडस्ट्री को मिलेगी उड़ान, वक्त और पैसा बचने से राह होगी आसान

राजकीय इंटर कॉलेज में एलटी ग्रेड ग्रेड हिंदी के लिए 29 जुलाई 2018 को 1433 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. हिंदी विषय में पुरुष शाखा के 696 और महिला शाखा के 737 पद हैं. इनमें 348 पद अनारक्षित, 188 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 147 पद अनुसूचित जाति और 13 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.  पुरुष शाखा के 696 पदों के मुकाबले 695 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. अन्य पिछड़ा वर्ग की एक रिक्ति उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रखते हुए रोकी गई है. एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत 15 विषयों में से 13 विषयों का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया था लेकिन हिंदी और सामाजिक विज्ञान का परिणाम पेपर लीक होने के चलते रोका गया था. हिंदी पुरुष वर्ग का रिजल्ट जारी होने के बाद अब हिंदी महिला शाखा और सामाजिक विज्ञान पुरुष एवं महिला शाखा के रिजल्ट का इंतजार है. 

 

ये भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती एम्स ऋषिकेश में भर्ती, कोविड-19 के सैंपल लिए गए

हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय के रिजल्ट के लिए अभ्यर्थियों ने काफी आंदोलन किया. रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी. हाईकोर्ट ने 4 हफ्ते के अंदर रिजल्ट जारी करन के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. 

WATCH LIVE TV 

Trending news