Top news of the day: शनिवार यानी 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से जुड़ी कई महत्वपू्र्ण घटनाएं और मुद्दे सुर्खियां बने. सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोटे में कोटा और क्रीमी लेयर को लेकर निर्देश को लेकर मायावती ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. पढ़िये यूपी-उत्तराखंड की टॉप 10 खबरें.
Trending Photos
Top Hindi News of 10 August 2024: एससी/एसटी कोटे में कोटा और क्रीमी लेयर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को लेकर शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए जमकर निशाना साधा. तो वहीं अयोध्या के मिल्कीपुर में सीएम योगी ने युवाओं की जनसभा को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हिंसा का जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा कि बांग्ला देश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन सबके मुंह सिले हुए हैं क्योंकि बांग्लादेश के हिंदू उनके वोट बैंक नहीं है. इनके अलावा 10 अगस्त शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टॉप 10 खबरें कौन सी हैं आइये आपको बताते हैं.
कोटे में कोटा मुद्दे पर मायावती का केंद्र पर हमला
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मोदी सरकार को जमकर घेरा. मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार संसद में कानून लाकर आरक्षण पर स्थित साफ करे. मायावती ने कहा कि SC/ST वर्ग के सांसदों से मिलकर उन्हें सिर्फ आश्वासान देने से काम नहीं चलेगा. मायावती ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाते है कि केंद्र सरकार वैसे तो अपने हितों के लिए जब चाहें संसद सत्र बुला लेती है लेकिन आरक्षण के अति महत्वपूर्ण मुद्दे को हल किये बिना ही सरकार ने संसद सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित क्यों कर दिया.
साथ ही मायावती ने सपा और कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. मायावती ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए बड़ी-बड़ी बातें करने वाले, संविधान की प्रतियां लेकर घूमने वाला कांग्रेस और सपा के नेता अब कहां है वे आरक्षण के मुद्दे पर अपनी स्थिति साफ क्यों नहीं करते. मायावती ने इसे विश्वास घात बताया. और पढ़ें.
रविवार से खुलेंगे लेटे हनुमान मंदिर के कपाट
प्रयागराज संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर से गंगा तीन दिन बाद वापस हो गई है. बाढ़ के चलते हनुमान मंदिर के कपाट बंद कर दिये गये थे अब रविवार से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. शनिवार को पानी घटने के बाद मन्दिर में साफ सफाई का काम शुरु हुआ.
हिंदुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर मिल्कीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने करम डांडा फार्मेसी कॉलेज में भगवान राम के प्रतिमा का अनावरण कर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. बांग्लादेश में हिंसा के बाद बिगड़े हालात पर सीएम योगी ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, तो सबके मुंह सिले हुए हैं. विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोई बोल नहीं रहा है, क्योंकि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं है. लेकिन हिंदुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व है. और पढ़ें
राव इकबाल मोहम्मद खान की RLD में वापसी
उत्तर प्रदेश की राजनीति में शनिवार उस वक्त हलचल तेज हो गईं जब राव इकबाल मोहम्मद खान ने लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद राव इकबाल राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पहुंचे और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा से मुलाकात की. काफी देर तक अनुपम मिश्रा के साथ चर्चा के बाद उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषण कर दी. राव इकबाल पहले भी आरएलडी में रह चुके हैं.
महाकुंभ 2025 से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण
प्रयागराज महाकुंभ 2025 से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा है. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.
यूपी में भ्रष्टाचार पर कसेगी नकेल
उत्तर प्रदेश में अब भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए एक नया कदम उठाया गया है. पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया है कि वे अपने इलाकों के थानों और चौकियों पर बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगवाएं. इन बोर्डों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश दिए जाएंगे, ताकि जनता को जागरूक किया जा सके और भ्रष्टाचार पर पूर्णत: अंकुश लगाया जा सके. इस पहल का उद्देश्य प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. और पढ़ें...
शाहजहांपुर में राजपाल यादव की संपत्ति कुर्क
फिल्म अभिनेता राजपाल यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने लगी हैं. बैंक से लिए गए उनके कर्ज से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी को शाहजहांपुर में बैंक ने कुर्क कर दिया है. राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मुंबई से भारी कर्ज लिया था और अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और भवन को गारंटी के तौर पर बैंक में गिरवी रखा था. जिस पर बैंक में लोन न चुकाने पर यह कार्रवाई की है. और पढ़ें...
ऋषिकेश में बद्रीनाथ हाईवे रुका
ऋषिकेश में बद्रीनाथ हाईवे 58 पर सिरोहबगड़ में एक बार फिर से पहाड़ी दरकने लगी. पहाड़ी दरकने से पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरन लगे, जिससे ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे 58 अवरुद्ध हो गया.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ऐलान
देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 21 अगस्त को गैरसैंण में उपवास करेंगेय उन्होंने घोषणा की है कि वह ग्रीष्मकालीन राजधानी के चिन्ह खोजने के लिए उपवास पर बैठेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री का आरोप है कि भाजपा सरकार के शासन में गैरसैंण की उपेक्षा हो रही है.
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड में जन्मतिथि और नाम बदलवाना हुआ कठिन, जानें अब किन दस्तावेजों की होगी जरूरत