UP News: सपा नेता गायत्री प्रजापति को झटका, पूर्व मंत्री की रिहाई की उम्मीदों पर लखनऊ हाईकोर्ट ने पानी फेरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2438981

UP News: सपा नेता गायत्री प्रजापति को झटका, पूर्व मंत्री की रिहाई की उम्मीदों पर लखनऊ हाईकोर्ट ने पानी फेरा

UP News:  उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की लखनऊ हाईकोर्ट बेंच मे जमानत याचिका खारिज कर दी है. पूर्व मंत्री की याचिका को लखनऊ बेंच की दो जजों की पीठ ने खारिज किया है. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP News

Lucknow News/तुषार श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका को लखनऊ हाईकोर्ट की डबल बेंच ने खारिज कर दिया है. गायत्री प्रजापति ने अपनी सजा को रद्द करने और जमानत पाने के लिए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की थी. गायत्री प्रजापति के खिलाफ 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नाबालिक लड़की से गैंग रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था. इके बाद 2021 में कोर्ट ने सपा नेता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए आज जमानत याचिका खारिज करने का फैसला सुनाया है. 

2017 में लगे थे आरोप
ज्ञात हो कि सपा नेता गायत्री प्रजापति पर साल 2017 में एक महिला द्वारा गैंगरेप के आरोप लगाए गए थे. जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आरोपी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद कई बार गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा जमानत की अर्जी डाली गई. लेकिन कोर्ट ने हर बार उनकी याचिका को खारिज करते हुए जमानत देने से मना किया है. इस फैसले के बाद गायत्री प्रसाद प्रजापति को अपनी सजा पूरी होने तक अब जेल में ही रहना होगा. 

पीड़िता की मां ने लगाए थे आरोप
उत्तर प्रदेश सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के ऊपर पीड़िता की मां ने नाबालिग लड़की से गैंगरेप के आरोप लगाए थे. पीड़िता की मां के अनुसार उनकी बेटी गायत्री प्रसाद से मिलने उनके आवास पर गई थी. जहां पर पूर्व मंत्री के साथ मौजूद छह लोगों ने लड़की को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ गैंगरेप किया. जब पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की तो गायत्री प्रजापति की तरफ से पूरे परिवार को भी धमकी देने का आरोप उनपर लगा है. 

यह भी पढ़ें - सुल्तानपुर डकैती में मंगेश के बाद अब अजय यादव का एनकाउंटर, एक लाख रुपये का था इनाम

यह भी पढ़ें - शाहजहांपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति,रामचंद्र मिशन आश्रम के कार्यक्रम में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news