UP Police Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. STF ने यह कार्रवाई लखनऊ से लेकर वाराणसी तक की है. इस दौरान ... पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
UP Police Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. STF ने यह कार्रवाई लखनऊ से लेकर वाराणसी तक की है. कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट कराने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त हंस रंजन कुमार को वाराणसी से गिरफ्तार किया है. तो वहीं इसी गिरोह के एक और सदस्य को अनिरूद्ध मोदनवाल को लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय पालीटेक्निक के गेट के पास से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के अनुसार अभ्यर्थियों को एक-एक लाख में प्रश्न पत्र कराने का भरोसा दिया था.
15 एफआईआर हुई दर्ज
उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन की परीक्षा खत्म होने के बाद कुल 17 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किए गए हैं. एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कइए गए लोगों पर 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं. आपको बता दें कि पहले दिन की परीक्षा में कुल 9 नकलची पकड़े गए थे. तो वहीं दूसरे दिन की परीक्षा में 8 नकलची पकड़े गए हैं. पकड़े गए नकलचियों में कानपुर से 1, सहारनपुर से 2, फिरोजाबाद से 1, मथुरा से 2 और मऊ से 2 हैं.
पकड़े गए नकलचियों और कारण
यह भी पढ़ें - कहीं पकड़े गए मुन्नाभाई, तो कहीं 50% अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
यह भी पढ़ें - अमिताभ, शाहरुख... यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र के सवाल देखकर चौंक गए युवा
उत्तर प्रदेश के नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!