UP Weather 30 Janurary: घने कोहरे और गलन के बीच बारिश का अलर्ट, यूपी के इन इलाकों में कोल्ड डे-फॉग का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2085315

UP Weather 30 Janurary: घने कोहरे और गलन के बीच बारिश का अलर्ट, यूपी के इन इलाकों में कोल्ड डे-फॉग का अलर्ट

UP Weather 30 Janurary: ठंड और घने कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 30-31 जनवरी को पश्चिमी यूपी में बादल छाने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

UP Weather 30 Janurary: घने कोहरे और गलन के बीच बारिश का अलर्ट, यूपी के इन इलाकों में कोल्ड डे-फॉग का अलर्ट

UP Weather 30 Janurary : उत्तर प्रदेश में आज, मंगलवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पश्‍च‍िम ह‍िमालय क्षेत्र, उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के राज्‍यों में ठंड का प्रकोप कम होने के आसार  नहीं हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी क‍िए हैं. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 30-31 जनवरी को पश्चिमी यूपी में बादल छाने के साथ बारिश होने की संभावना जताई  है. यूपी में आज मौसम शुष्क रहेगा लेकिन कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. सड़क पर वाहन रेंगते दिखाई दिए. सोमवार को दिन में निकली धूप ने लोगों को राहत दिलाई. शाम होते-होते प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा पड़ना शुरू हो गया. 

  1.  
  2.  

आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से पश्चिमी और पूर्वी यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 30 और 31 जनवरी को पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी शुरू होने के आसार है.  31 दिसंबर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों बारिश के आसार है. 30 जनवरी को यूपी के अलग-अलग ह‍िस्‍सों और 31 जनवरी को ईस्‍ट यूपी के कई ज‍िलों में ठंड का प्रकोप बरकरार रहने की उम्मीद है.

30-31 जनवरी से यूपी में बादल छाएंगे 
आज सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया में भी शीत दिवस की संभावना है. 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

यूपी में अभी कोल्‍ड वेव का प्रकोप जारी
मौसम व‍िभाग का मानना है क‍ि यूपी और पंजाब में अभी कोल्‍ड वेव का प्रकोप जारी है. आईएमडी के मुताब‍िक, द‍िल्‍ली, हर‍ियाणा, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़, नॉर्थ राजस्थान, ब‍िहार, झारखंड, पूर्वोत्तर मध्‍य प्रदेश, वेस्‍ट बंगाल और स‍िक्‍क‍िम के हिस्सों में न्‍यूनतम तापमान के 7 से 10 ड‍िग्री सेल्‍सि‍यस रहने की संभावना है.

फरवरी में भी बारिश के आसार
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, फरवरी के पहले हफ्ते में बारिश की संभावना है. 3 फरवरी तक पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. अगले 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना है.

इन इलाकों में कोल्ड डे-कोहरे का अलर्ट
बिजनौर,  रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद,बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में घने कोहरे और शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

शीत दिवस की संभावना
सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया में भी शीत दिवस की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

 मध्यम से घना कोहरा 
बलिया, देवरिया, मऊ, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, जौनपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, भीम नगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर,  जालौन, हमीरपुर, झांसी, सहारनपुर, बागपत,महोबा और ललितपुर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा.

12 जिलों में घना कोहरा
मंगलवार को 12 जिलों झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, श्रावस्ती, बहराइच, खैरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में कोहरे छाने की संभावना है.

31 जनवरी से 4 फरवरी तक बार‍िश होने की संभावना 
मौसम व‍िभाग ने देश के कई राज्‍यों में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक बार‍िश होने की संभावना जताई है. हल्‍के से मध्‍यम स्‍तर की बार‍िश की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ने और 3 से 4 ड‍िग्री तक तापमान में ग‍िरावट आने का पूर्वानुमान जताया है.

UP Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, जानें यूपी में आज कितना रुपये बढ़ा गोल्ड और सिल्वर

Aaj Ka Panchang 30 January: आज का पंचांग, देखें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Trending news