UP Weather 09 September 2023: यूपी के इन जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, काले बादलों से मौसम हुआ सुहाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1862441

UP Weather 09 September 2023: यूपी के इन जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, काले बादलों से मौसम हुआ सुहाना

UP Weather Today 09 September 2023: मौसम विभाग की ओर से आए ताजा अपडेट में सितंबर की 9 और 10 तारीख को कई जिलों में तेज बारिश को लेकर संभावना जाताई गई है.

weather update (फाइल फोटो)

Lucknow Weather Today 09 September 2023: उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत लगभग पूरे प्रदेश में पिछले 36 घंटे में एकाएक ही मौसम ने करवट ले ली. यहां कई जगहों पर आंधी-तूफान और गरज-चमक जैसे हालात बने रहे. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से आए ताजा अपडेट में शनिवार 9 सितंबर के लिए कई जिलों में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है. कई जिलों में तो बारिश को लेकर स्थिति ऐसी है कि येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है (Yellow Alert For Rain).

भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत
यूपी के मौसम में आए अचानक ही बदलाव  के कारण प्रदेश के ज्यादातर जिलों में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई, इसमें 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई जिससे प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है. 

लखनऊ में आज भी बारिश की संभावना
लखनऊ में आज यानी शनिवार को भी बारिश पड़ने के आसार है और तेज हवाएं चल सकती हैं. बुधवार से  रुक-रुककर हो रही बारिश फिलहाल तेज हो गई है. बूंदाबांदी के कारण अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है. शहर का अधिकतम तापमान 9 सितंबर को 29 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है. दिन के वक्त 90 प्रतिशत बारिश होने के चांसेज हैं. दिन के समय 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की तीव्रता से पुरवाई चल सकती है. 

9-10 सितंबर की बात करें तो बारिश को लेकर इस कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिन जिलों में 9 सितंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वो हैं-  बस्ती, गोंडा
श्रावस्ती, बहराइच
बाराबंकी, रायबरेली
अमेठी, सुल्तानपुर
अयोध्या, अंबेडकरनगर
और आसपास के इलाके. 

10 सितंबर को जिन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है वो जिले हैं- 
गोरखपुर, संतकबीरनगर
बस्ती, महाराजगंज
सिद्धार्थनगर, गोंडा
बलरामपुर, सुल्तानपुर
अयोध्या, अंबेडकरनगर

तेज बारिश का जिन जिलों में अलर्ट है वो हैं- 
लखनऊ, अमेठी
अयोध्या, बदायूं
बहराइच, बाराबंकी
बरेली, एटा
फर्रुखाबाद, गोंडा
हरदोई, कन्नौज
कानपुर नगर, कानपुर देहात
कासगंज, खीरी और मैनपुरी

और पढ़ें- Horoscope Today 9 September 2023: मेष, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए दिन है अति विशेष, जानिए आज का राशिफल

और पढ़ें- UP Petrol Diesel Price: यूपी में पेट्रोल-डीजल के नए दाम कर सकते हैं निराश, 9 सितंबर को ये हैं जारी कीमतें

Watch:बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, सीएम धामी ने आखिरी दौर में पलटी बाजी

Trending news