यूपी में भर्ती किए जाएंगे 600 बाल रोग विशेषज्ञ, गृह जिले में मिलेगी तैनाती, इस तारीख तक करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand918325

यूपी में भर्ती किए जाएंगे 600 बाल रोग विशेषज्ञ, गृह जिले में मिलेगी तैनाती, इस तारीख तक करें अप्लाई

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार की तैयारी तेज. अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फार्म वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है. 28 जून तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

सांकेतिक

मयूर शुक्ला/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इलाज में कोई कमी ना हो इसके लिए यूपी में 3620 विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी भर्ती की जाएगी. उत्तर प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा (पीएमएस) संवर्ग में 3620 विशेषज्ञ डाक्टरों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फार्म वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है. 28 जून तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

यूपी: पानी में डूबने से हुई मौत राज्य आपदा घोषित, पीड़ित परिवारों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा

रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलोजिस्ट-ईएनटी विशेषज्ञ के पद पर भी भर्तियां
इनमें  600 पद बाल रोग विशेषज्ञ, 590 पद जनरल फिजिशियन और 590 जनरल सर्जन के अलावा रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलोजिस्ट और  ईएनटी विशेषज्ञ होंगे. इन सभी की अलग-अलग जनपदों में होगी तैनाती. सबसे ज्यादा 600 बाल रोग विशेषज्ञों की भर्ती की जाएगी. 

गृह जनपद में तैनाती तक का ऑफर
विशेषज्ञ डाक्टरों के पदों पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन करें और फिर अच्छे अभ्यर्थी चयनित होकर आएं, इसके लिए देश भर में व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. नए भर्ती होने वाले स्पेशलिस्ट डाक्टरों के गृह जिले में यदि पद खाली हैं तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तैनाती दी जाएगी.

करीब पांच हजार पद खाली
पीएमएस संवर्ग में एमबीबीएस डाक्टर व विशेषज्ञ डाक्टरों के कुल 18,700 पद हैं. इन पदों में से 50 फीसदी MBBS डाक्टर और 50 फीसदी विशेषज्ञ डाक्टरों के हैं.अभी करीब 5 हजार पद खाली चल रहे हैं. विशेषज्ञ डाक्टर करीब ढाई हजार ही हैं और इनकी कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. बीते वर्ष दिसंबर में PMS संवर्ग की नई सेवा नियमावली लागू की गई थी. इसके तहत विशेषज्ञ डाक्टरों के पदों पर परास्नातक और डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों को सीधे लेवल टू के मेडिकल आफिसर पद पर भर्ती का नियम लागू किया गया था. 

संभल: एसपी के PRO की Facebook आइडी हैक, मदद के नाम पर ठगों ने की पैसों की डिमांड

WATCH LIVE TV

 

Trending news