किसानों की समस्या सुलझाने के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, गठित की 3 सदस्यीय कमेटी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2122039

किसानों की समस्या सुलझाने के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, गठित की 3 सदस्यीय कमेटी


सीएम योगी ने किसानों की समस्याओं को सुलझानें के लिए एक टीम का गठन किया है. सीएम का इस टीम को गठित करने का उद्देश्य किसानों की समस्याओं के यथोचित और संतोषप्रद समाधान ढूंढ़ना है.  

 किसानों की समस्या सुलझाने के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, गठित की 3 सदस्यीय कमेटी

किसानों की मांगो को सुलझाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सीएम योगी ने किसानों की समस्याओं को सुलझानें के लिए एक टीम का गठन किया है.  ये टीम जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रों में गठित की गई है. सीएम का इस टीम को गठित करने का उद्देश्य किसानों की समस्याओं के यथोचित और संतोषप्रद समाधान ढूंढ़ना है. 

योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित टीम किसानों से उनकी मांगो को लेकर बातचीत करेगी. टीम को किसानों से संवाद कर जल्द से जल्द सरकार के सामने अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. सरकार ने इसके लिए टीम को तीन महीने का समय दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में समिति को नोएडा व ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारीगण द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा.

दरअसल गौतमबुद्ध नगर के किसान ज़मीन अधिग्रहण के बाद मुआवजे और प्लॉट को लेकर विरोध कर रहे हैं. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की समस्या का समाधान निकालने के लिए तीन अफसरों की कमेटी का गठन किया है.

बता दें कि सीएम द्वारा गठित की गई कमेटी में श्री हेमंत राव (अध्यक्ष, राजस्व परिषद) को अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही  श्रीमती सेल्वा कुमारी(मण्डलायुक्त, मेरठ) इस कमेटी  की सदस्य है. वहीं श्री मनीष कुमार वर्मा (जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर) को भी इस टीम का सदस्य बनाया गया है. 

यह भी पढ़े-  यूपी में राज्‍यसभा चुनाव के लिए बिछाई जा रही बिसात, राजा भैया से मिलने पहुंचे भूपेंद्र चौधरी

Trending news