Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हमेशा से गौरक्षा को लेकर सख्त रही है. प्रदेश में गायों की रक्षा हो सके और उनकी सेवा व देखरेख की जा सके इसके लिए यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग का गठन किया. आयोग का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का चयन भी कर लिया है.
अध्यक्ष-
श्री श्याम बिहारी गुप्ता कृषक भवन, राजघाट कॉलोनी के पास. लहर गिर्द, नन्दनपुरा, झाँसी
उपाध्यक्ष-
1- श्री जसवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह ग्राम व पोस्ट खभराभार, कप्तानगंज, कुशीनगर
2- श्री महेश कुमार शुक्ल शिव नगर तुर्कहिया, पोस्ट गांधीनगर, बस्ती
सदस्य-
1 श्री दीपक गोयल बनबटागंज, कोर्ट रोड, निकट सरस्वती शिशु मन्दिर. मुरादाबाद
2 श्री राजेश सिंह सेंगर युवा कल्याण ऑफिस के पास, विकास भवन मार्ग, महोबा
3 श्री रमाकान्त उपाध्याय 1/103, सुहाग नगर, माता मन्दिर के पास, फिरोजाबाद
और पढ़ें- सीएम योगी आज फिर हरियाणा में भरेंगे हुंकार, ताबड़तोड़ चार रैलियों से चुनावी प्रचार को देंगे धार