BJP प्रदेशाध्यक्ष के सामने हुई महेश नेगी की पेशी, सफाई में कहा- मुझे फंसाने की साजिश, कांग्रेसी भी शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand734428

BJP प्रदेशाध्यक्ष के सामने हुई महेश नेगी की पेशी, सफाई में कहा- मुझे फंसाने की साजिश, कांग्रेसी भी शामिल

बंशीधर भगत से महेश नेगी ने कहा कि वो किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है और इस षड्यंत्र में कुछ कांग्रेसी भी शामिल हैं.

द्वाराहाट से विधायक हैं महेश नेगी.

देहरादून: यौन शोषण के आरोपों में घिरे BJP विधायक महेश नेगी ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपनी सफाई पेश कर दी है. द्वाराहाट विधायक सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के सामने पेश हुए.

'मुझे फंसाने की साजिश, कांग्रेसी भी शामिल'
बंशीधर भगत से महेश नेगी ने कहा कि वो किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है और इस षड्यंत्र में कुछ कांग्रेसी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 'फायरब्रैंड' विधायक चैंपियन की हुई शानदार 'घर वापसी', बोले, 'अनुशासन का पालन करूंगा'

कई लोगों को फंसा चुका है महिला: महेश नेगी
महेश नेगी ने आरोप लगाने वाली महिला के बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि वो पहले भी कई लोगों को गलत ढंग से फंसा चुकी है, उससे जुड़े कई मामले हैं. इस संबंध में वे और साक्ष्य जुटा रहे हैं, जिन्हें वे जल्द पुलिस को सौंपेंगे. इसके अलावा विधायक ने पुलिस जांच में भी पूरा सहयोग देने का भरोषा दिलाया.

'FIR दर्ज होने के बाद महिला कर रही बचने का प्रयास'
महेश नेगी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि जब महिला ने पहले ब्लैकमेल का प्रयास किया तो उनकी पत्नी ने FIR दर्ज करवाई. लेकिन महिला ने अपने आप को बचाने के लिए उलटा यौन शोषण के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी.

WATCH LIVE TV:

Trending news