योगी सरकार की आर्थिक टास्क फोर्स से बौखलाया चीन, कहा, 'भारत नहीं हमारा विकल्प'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand684361

योगी सरकार की आर्थिक टास्क फोर्स से बौखलाया चीन, कहा, 'भारत नहीं हमारा विकल्प'

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई "आर्थिक टास्क फोर्स" का जिक्र करते हुए कहा कि आर्थिक टास्क फोर्स का गठन चीन से निकलने वाले मेन्युफैक्चरिंग प्लांटों को लुभाने के लिए किया गया है

फाइल फोटो...

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के प्लान ने चीन के भी माथे पर परेशानी की लकीर खींच दी है. प्रदेश को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने के लिए योजना तैयार कर रही यूपी सरकार की खबर चीन के अखबारों तक पहुंच चुकी है. चीन ने अपने सरकारी मुख पत्र "ग्लोबल टाइम्स" में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई "आर्थिक टास्क फोर्स" का जिक्र करते हुए कहा कि आर्थिक टास्क फोर्स का गठन चीन से निकलने वाले मेन्यूफैक्चरिंग प्लांटों को लुभाने के लिए किया गया है, लेकिन भारत हमारा विकल्प नहीं है. 

चीन से कारोबार समेट रही हैं कंपनियां
कोरोना वायरस के लिए चीन को ज़िम्मेदार ठहराए जाने के बाद अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी समेत दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियां अब वहां से अपना कारोबार समेट रही हैं और भारत आने की तैयारी में हैं. ऐसे में चीन बौखलाया हुआ है और चीन ने यह तक कह डाला कि हिंदुस्तान वैश्विक मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने का ख्वाब देखना बंद कर दे.

इसे भी पढ़ें: ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी योगी सरकार, स्वयं सहायता समूहों को 218 करोड़ का फंड 

दुनिया ने मोड़ा मुंह, बौखलाया चीन 
रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने आगे कहा कि हम कोरोना वायरस की वजह से बिल्कुल भी आर्थिक दबाव में नहीं हैं और भारत भी वैश्विक मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने का सपना न देखे. भारत कभी चीन की जगह नहीं ले सकता, क्योंकि भारत अपने खराब ढांचे, कुशल मजदूरों की कमी और सख्त विदेशी पाबंदियों की वजह से अभी तैयार नहीं है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news