11 साल की मासूम पहुंची SSP ऑफिस बोली- 'सर...पापा-मम्मी मुझे जान से मार डालेंगे'
topStories0hindi553083

11 साल की मासूम पहुंची SSP ऑफिस बोली- 'सर...पापा-मम्मी मुझे जान से मार डालेंगे'

बच्ची का आरोप है कि उसके पिता ने दो साल पहले उसकी मां की फांसी लगाकर हत्या कर दी थी. इसी मामले में यह मासूम चश्मदीद गवाह है, जिसके बाद इस मासूम के पीछे इसके पिता और सौतेली मां हाथ धोकर उसके पीछे पड़े हैं. 

 11 साल की मासूम पहुंची SSP ऑफिस बोली- 'सर...पापा-मम्मी मुझे जान से मार डालेंगे'

मेरठ: मेरठ में 11 साल की मासूम बच्ची को अपनी पिता का इतना डर है कि वह एसएसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाने लगी. मामसा मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के कृष्णानगर का है. बच्ची ने अपने पिता और सौतेली मां को अपनी जान का दुश्मन बताया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, बच्ची का आरोप है कि उसके पिता ने दो साल पहले उसकी मां की फांसी लगाकर हत्या कर दी थी. इसी मामले में यह मासूम चश्मदीद गवाह है, जिसके बाद इस मासूम के पीछे इसके पिता और सौतेली मां हाथ धोकर उसके पीछे पड़े हैं. मासूम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता और सौतेली मां ने उसका अपहरण कराने की भी कोशिश की थी.  

लाइव टीवी देखें

 

पुलिस ने बताया कि इस मामले पर पहले से ही बच्ची के पिता के खिलाफ केस दर्ज है, जिसमें उसे आरोपी मानते हुए चार्ज शीट लगाई गई है. पुलिस इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की बात कर रहे हैं.

Trending news