Sambhal news In Hindi: अवैध निर्माण मामले को लेकर सपा सांसद की मुश्किलें बड़ सकती है क्योंकि सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क को फिर से प्रशासन ने नोटिस जारी की है.
Trending Photos
संभल: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जामा मस्जिद हिंसा मामले में भीड़ को भड़काने और बिजली चोरी के बाद उन पर एक और मुसीबत आ गई है. घर पर अवैध निर्माण के मामले में उन्हें नोटिस थमाया गया है और बुलडोजर भी चल सकता है.
बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
अवैध निर्माण मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क को प्रशासन ने तीसरी बार नोटिस जारी की गई है. यह नोटिस मकान के अवैध निर्माण के मामले में जारी किया गया है. नोटिस का जवाब नहीं देने पर अब सपा सांसद बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कार्रवाई के तौर पर सपा सांसद पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है साथ ही सांसद के आवास के अवैध निर्माण को ध्वस्त भी किया जा सकता है. संभल में सपा सांसद बर्क के दीपा सराय में जो आवास है उसके अवैध निर्माण वाले हिस्सों के लेकर यह पूरा मामला चल रहा है.
पहले चल चुका है बुलडोजर
संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को SDM वंदना मिश्रा की ओर से यह नोटिस 21 दिन में तीसरी बार भेजी गई है. अधिकारियों की मानें तो बगैर नक्शा पास कराए सांसद को मकान बनाए जाने पर प्रशासन पहले भी दो नोटिस भेजा था. सांसद के घर के बाहर पहले भी नाली की सीढ़ियों पर बुलडोजर चलया जा चुका है. नगर पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण पर इलाके में एक्शन लिया जा चुका है. अब प्रशासन ने अंतिम नोटिस जारी कर दी और इसे लेकर प्रशासन ने कहा है कि यह आखिरी चेतावनी है. इस बाद अब कार्रवाई की जाएगी.
पहले चल चुका है बुलडोजर
संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को SDM वंदना मिश्रा की ओर से यह नोटिस 21 दिन में तीसरी बार भेजी गई है. अधिकारियों की मानें तो बगैर नक्शा पास कराए सांसद को मकान बनाए जाने पर प्रशासन पहले भी दो नोटिस भेजा था. सांसद के घर के बाहर पहले भी नाली की सीढ़ियों पर बुलडोजर चलया जा चुका है. नगर पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण पर इलाके में एक्शन लिया जा चुका है. अब प्रशासन ने अंतिम नोटिस जारी कर दी और इसे लेकर प्रशासन ने कहा है कि यह आखिरी चेतावनी है. इस बाद अब कार्रवाई की जाएगी.
महिलाओं की जानकारी देने पर खुदाई
वहीं दूसरी ओर संभल में खुदाई का मामला अब तक जारी है. प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर के पास एक कुंआ मिला है यह प्राचीन कूप महमूद खां सराय में मिला है. प्रशासन के निर्देश पर पालिका की टीम ने कुंए की खुदाई शुरू कर दी. हिंदू समुदाय की महिलाओं ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके में प्राचीन मंदिर को पाटे जाने की जानकारी तहसील प्रशासन को दी थी. महिलाओं की जानकारी देने पर खुदाई कराई गई.
मस्जिद के सामने निर्माणाधीन सत्यव्रत नगर पुलिस चौकी
इसके अलावा जामा मस्जिद के सामने निर्माणाधीन सत्यव्रत नगर पुलिस चौकी का लिंटर रात में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच डाला गया. ASP श्रीश चंद्र ,सीओ अनुज चौधरी पुलिस फोर्स के साथ देर रात तक मौके पर मौजूद थे. चौकी पर रात में लिंटर डाले जाने के लिए बड़ी संख्या में राज मिस्री और मजदूरों को काम पर लगाया गया था. संभल की जामा मस्जिद के सामने बनाई जा रही पुलिस चौकी के निर्माण का मामला है.
और पढ़ें- संभल में जहरीली गैस... बावड़ी की खुदाई में गैस निकलते ही भागे मजदूर, मचा हड़कंप