पत्नी चाहती है कि उसका पति शराब पीता रहे. वहीं, पति इसके लिए राजी नहीं है. मामला तलाक तक पहुंच गया है.
Trending Photos
भोपालः शराब पीने को गलत आदत माना जाता है. अक्सर पत्नियां अपने पति की इस आदत से परेशान रहती हैं. शराब पीने के बाद होने वाली तकरार भी अक्सर देखने को मिलती है. कई बार मामला तलाक तक पहुंच जाता है. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीब मामला सामने आया है. एक महिला अपने पति को इसलिए तलाक दे रही है, क्योंकि उसने शराब पीना छोड़ दिया है. वहीं, पत्नी चाहती है कि पति शराब पीता रहे.
इसे भी पढ़िए- सोशल मीडिया ने मिला दिया जिगर का टुकड़ा, 2 साल पहले हुआ था लापता
पति ने पीना सिखाया
पत्नी का आरोप है कि तीन साल पहले दोनों की शादी हुई. उसे लगता था कि उसके पति शराब नहीं पीते. लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि पति ना सिर्फ शराब पीता है, बल्कि जुआ भी खेलता है. उनकी सैलरी का आधा खर्च इन्हीं सब में हो जाता है. ऐसे में दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े को खत्म करने के लिए पति ने पत्नी के सामने एक शर्त रख दी. पति ने कहा कि वह शराब नहीं छोड़ सकता लेकिन अगर उसकी पत्नी भी शराब पीने लगे तो वह बाहर जाना छोड़ देगा. लिहाजा पत्नी ने भी शराब पीनी शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़िए- निकाह कर 'प्रियंका' बन गई 'आलिया', हाईकोर्ट ने कहा अपनी मर्जी का पार्टनर चुनना गलत नहीं
पति ने जोड़ दी शराब
पत्नी का का कहना है कि कुछ दिनों के बाद उसके पति एक बाबा के संपर्क में आए. वह आद्यात्म की राह पर निकल पड़े. कुछ दिनों बाद उन्होंने शराब पीनी बंद कर दी. साथ ही साथ जुआ खेलना भी बंद कर दिया. हालांकि, अब उसे शराब की लत लग चुकी है. पत्नी का कहना है कि अब उसे शराब पीने मजा आता है. इसलिए वह छोड़ नहीं सकती है. वह चाहची कि पति भी शराब पीता रहे. क्योंकि उसने ही पीना सिखाया और अब छोड़ दिया. ऐसे में वह अब तलाक चाह रही है.
काउंसलर तक पहुंचा और दोनों तलाक ले लिए अड़े
यह मामला भोपाल में पारिवारिक मामलों की काउंसलर सरिता रजानी के पास पहुंचा. सरिता ने बताया कि पति के शराब छोड़ने का यह मामला जब उनके पास पहुंचा तो वे भी सोच में पड़ गयी. लेकिन पत्नी और पति अपनी-अपनी जिद पर अड़े हैं. पति शराब नहीं पीना चाहता था. वहीं, पत्नी उसे शराब पिलाना चाहती है. ऐसे में दोनों तलाक लेने की मांग कर रहे हैं.
WATCH LIVE TV