एक खुद्दार लड़के और डॉगी की दोस्ती की तस्वीर आपको अंदर से रुला देगी...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand807995

एक खुद्दार लड़के और डॉगी की दोस्ती की तस्वीर आपको अंदर से रुला देगी...

 बच्चा मानसिक रूप से स्वस्थ है या फिर यूं कहें कि परिस्थितियों ने उसे इतना समझदार बना दिया है कि वो खुद्दारी का भी मतलब अच्छी तरह समझता है. 

अंकित और डैनी की वायरल तस्वीर

मुजफ्फरनगर: कुछ तस्वीरें दिल को छू लेती हैं और कुछ दिमाग को थोड़ी देर के लिए जड़ कर देती हैं. एक ही तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है. ये तस्वीर उस बच्चे की है- जो फुटपॉथ पर एक डॉगी के साथ कंबल ओढ़े सुकून से सो रहा है. लेकिन इसकी मासूमियत के पीछे की कहानी जब आप जानेंगे तो यकीन मानिए आपकी नींद कुछ रातों के लिए तो उड़ ही जाएगी. 

मासूम अंकित ने छोटी सी उम्र में ये देखा 
10 साल के इस मासूम का नाम अंकित है. बच्चे को उसकी मां पांच साल पहले छोड़ गई थी. पिता जेल में है और मां का फिलहाल पता नहीं. उसे अपने नाम के अलावा पिता का नाम भी नहीं पता और ये भी नहीं पता कि वो कहां रहता था. बच्चा मानसिक रूप से स्वस्थ है या फिर यूं कहें कि परिस्थितियों ने उसे इतना समझदार बना दिया है कि वो खुद्दारी का भी मतलब अच्छी तरह समझता है. 

Corona Vaccine Update:यूपी में मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द, योगी सरकार ने दिया आदेश 

डैनी से हो गई दोस्ती 
जब अंकित की जिंदगी में कोई नहीं था तो उसकी दोस्ती एक डॉगी से हो गई. इस अनाथ बच्चे और बेजुबान डॉगी की दोस्ती इतनी गहरी है कि दोनों एक दूसरे का साथ कभी छोड़ते ही नहीं. अंकित ने ही उसे डैनी नाम दिया है. 

अपना और डैनी का 'जिम्मेदार' है अंकित 
अंकित दिन में गुब्बारे बेचने का काम करता है और साथ ही चाय के एक स्टॉल पर भी काम करता है. वो दिन में जितना भी कमाता है, उससे अपना और डैनी का पेट भर लेता है. डैनी के लिए दूध-ब्रेड लेते वक्त कभी भी अंकित पैसे देना नहीं भूलता. फिर रात को दोनों एक ही कंबल में लिपटकर शिवचौक में किसी भी दुकान के सामने चैन की नींद सो जाते हैं 

Corona Vaccine:टीका लगने के बाद हो सकता है साइड इफेक्ट, निपटने को तैयार योगी सरकार

बच्चे की तस्वीर वायरल हुई तो प्रशासन ने ढूंढा 
अंकित की इसी तरह सोते हुए एक तस्वीर किसी ने खींची और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वायरल हो रही तस्वीर देखने के बाद प्रशासन ने उसकी तलाश शुरू की. आखिरकार बच्चे को प्रशासन ने ढूंढ लिया और उसके बारे में जानकारी ली. अब बच्चा चाइल्ड एंड वीमेन वेलफेयर डिपार्टमेंट की रेख-देख में है. 

WATCH LIVE TV

Trending news