Sultanpur Nikay Chunav Result 2023: सुल्तानपुर नगर निकाय चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबले में भाजपा व सपा रहेगी जिले के कुल 1 लाख 41 हजार 123 मतदाता है जिनमें 73 हजार 766 पुरुष व 67 हजार 357 महिला मतदाता है 2017 की तुलना में इस बार 25 हजार 144 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है
Trending Photos
Sultanpur Nagar Palika Chunav Result 2023: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 4 मई और दूसरे चरण के लिए 11 मई को दूसरे चरण का मतदान हुआ. आज निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यूपी के सुल्तानपुर जिले में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत के लिए 11 मई को दूसरे चरण में वोट डाले गए.
सुल्तानपुर नगर निकाय चुनाव परिणाम
सुल्तानपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार अग्रवाल विजय.
कादीपुर नगर पंचायत पर भाजपा प्रत्याशी आनंद जयसवाल विजयी
गौरीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पर बसपा की रुबीना बानो विजयी
दोस्तपुर नगर पंचायत से सपा की शकुंतला देवी विजयी
लंभुआ नगर पंचायत में मतगणना जारी है. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
पांचों नगर निकायों में वोटर्स
90 हजार 735 मतदाता
47,674-पुरुष
42,061-महिला मतदाता
बीजेपी ने प्रवीण कुमार पर जताया भरोसा
सुल्तानपुर में एक नगर पालिका है.वहीं, कोइरीपुर, कादीपुर, दोस्तपुर और लभुंआ नगर पंचायत हैं. लभुंआ नगर पंचायत पर पहली बार मतदान हुआ. बीजेपी ने दो बार नगर पालिका चेयरमैन रहे और पार्टी जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल पर फिर विश्वास जताया है. 2017 निकाय चुनाव में उनका टिकट कट गया था. प्रवीण को निवर्तमान चेयरमैन बबिता जायसवाल की जगह टिकट दिया गया
कोइरीपुर नगर पंचायत से सीमा साहू बीजेपी प्रत्याशी
कोइरीपुर नगर पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने सीमा साहू पर दांव लगाया है. सीमा निवर्तमान अध्यक्ष सुधीर साहू की पत्नी हैं. लभुंआ से बीजेपी के जिला महामंत्री विजय प्रताप त्रिपाठी को प्रत्याशी है. नगर पंचायत कादीपुर में चेयरमैन प्रत्याशी आनंद जायसवाल को बनाया गया है। इसी तरह दोस्तपुर नगर पंचायत से सोनी गौतम को अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया गया है.
जानिए आप और कांग्रेस प्रत्याशी का नाम
नगर पंचायत दोस्तपुर में सपा ने शकुंतला देवी को अपना उम्मीदवार बनाया
नगर पंचायत लंभुआ में अध्यक्ष पद के लिए बसपा प्रत्याशी रोहिणी पटेल
सुल्तानपुर नगर पालिका सीट पर आम आदमी पार्टी ने डॉ संदीप शुक्ला
कांग्रेस ने वरुण मिश्रा हैं.
सुल्तानपुर नगर पालिका परिषद में कुल मतदाता-94594
पुरुष -49, 661
महिला -44,933
नवसृजित नगर पंचायत लंभुआ कुल मतदाता-18598
पुरुष- 9690
महिला- 8908
नगर पंचायत कादीपुर
कुल मतदाता 7811 पुरुष-4033
महिला-3778
नगर पंचायत दोस्तपुर
कुल मतदाता-12326
पुरुष- 6423
महिला- 5903
नगर पंचायत कोइरीपुर
कुल मतदाता- 7794
पुरुष -3959
महिला -3835