Uttarakhand News: उत्तराखंड में शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती, समग्र शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 955 पद, यहां से करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2314740

Uttarakhand News: उत्तराखंड में शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती, समग्र शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 955 पद, यहां से करें आवेदन

Uttarakhand Teacher Recruitment: अधर में लटकी बीआरपी-सीआरपी की भर्ती प्रक्रिया को आखिरकार शुरू कर ही दिया गया.  शनिवार से सेवायोजन विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.

Uttarakhand Teacher Recruitment

Uttarakhand Teacher Recruitment: आठ साल से ज्यादा समय से अधर में लटकी बीआरपी-सीआरपी की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शनिवार से शुरू हुई इस प्रक्रिया को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी है कि बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों पर जो भी अभ्यर्थी सेवाएं देने के इच्छुक है वो सेवायोजन विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 29 जून से दो हफ्ते का समय आवेदन के लिए तय कर लिया गया है. राज्य में ये भर्ती आउटसोर्स के जरिए हो रही है. सेवानिवृत शिक्षक भी इस भर्ती में वर्ग के लोग भी शामिल हो पाएंगे. 

पात्रता क्या है?
शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में जानकारी दी है कि बीआरपी के 285 पद के लिए स्नातक के साथ ही स्नातकोत्तर में अभ्यर्थी 55 फीसदी अंकों के पास होने चाहिए. सीआरपी के 670 पदों के लिए 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए और किसी भी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की गई हो. बीएड की उपाधि के साथ ही सीटीईटी या यूटीईटी प्रमाण पत्र होना भी इसक भर्ती के लिए अनिवार्य है. कम्प्यूटर पर काम करने की दक्षता इस भर्ती के लिए अनिवार्य है. रिटायर शिक्षकों के लिए बीएड चाहिए अथवा एलटी अर्हता हो. जानकारी दे दें कि सेवानिवृत शिक्षकों के लिए 10 फीसदी पद आरक्षित किया गया है. 

और पढ़ें- SSC MTS 2024 Registration: 10वीं पास युवाओं के लिए SSC ने निकाली बंपर भर्ती, MTS से लेकर CBI में जाने का बेहतरीन मौका

आयु सीमा
बीआरपी-सीआरपी पदों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष आयु सीमा तय किया गया है. दूसरी ओर सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए 65 वर्ष अधिकतम आयु सीमा तय किया गया है. चिकित्सा प्रमाण पत्र सेवानिवृत्त शिक्षकों के पास हो. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस बारे में और जानकारी दी कि राज्य में शैक्षिक गतिविधियों में सुधार लाया जा सके इसके लिए समग्र शिक्षा के तहत इन पदों को भरने का प्रयास किया गया है. अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के तहत रोजगार प्रयाग पोर्टल पर 01:00 बजे के उपरांत शनिवार से ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा है.

Trending news