Trending Photos
नए साल का जश्न मनाने के लिए अगर आप कहीं बाहर जाना चाहते हैं, तो यकीन मानिए उत्तराखंड की वादियों से बेहतर कोई जगह इस वक्त नहीं है. अब तो उत्तराखंड के मौसम विभाग ने भी ऐसी खबर दी है, जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे. मौसम विभाग के मुताबिक साल के अंत में यहां अच्छी बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में खूबसूरत सफेद वादियों को देखते हुए आप नए साल का स्वागत कर सकते हैं.
27-28 दिसंबर को करवट लेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में मौसम करवट लेगा और पहाड़ में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिलेगा. ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते ये भी संभावनाएं बन रही हैं कि दो हज़ार मीटर तक कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी देखने को मिलेगी.
90 हजार लोगों ने 241 करोड़ की बिजली खर्च कर डाली, फिर भी नहीं भरा बिल
सैलानियों के लिए अच्छी है खबर
प्रदेश में कोविड 19 के चलते पटरी से उतरे पर्यटन कारोबार के लिए ये अच्छी खबर है. हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड की हसीन वादियों की ओर रुख करते हैं ताकि इस दौरान वे बर्फ से ढकी चोटियों का भी दीदार कर पाएं. हालांकि इस बार कोविड-19 के चलते हालात अलग हैं. लेकिन बर्फबारी की उम्मीद से पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों का मानना है कि साल के अंत में पर्यटक उत्तराखंड का रुख करेंगे.
ताजनगरी में सितारों का मेला, 'अतरंगी रे' की शूटिंग करने पहुंचे अक्षय, सारा और धनुष
ठंड से बचने की जरूरत , रखें खास ख्याल
बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड भी बढ़ेगी। ऐसे में लोगो को खास एहतिहात बरतने की जरूरत है. खास तौर से कोरोना संक्रमण के दौर में आम लोगों को ठंड से बचने के लिए खास सतर्कता बरतने की जरूरत है. लोग गर्म कपड़े पहनने के साथ ही अपने खान पान में भी खास ध्यान दें और ठंडी वस्तुओं के सेवन से बचें.
watch live tv