70 हजार घरेलू और 20 हजार कॉमर्शियल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं ने मिलकर ऊर्जा मंत्रालय को 241 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी के करीब 90 हजार बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग का जमकर नुकसान किया है. ये वो लोग हैं, जिन्होंने साल भर से बिजली विभाग को एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया है, और 241 करोड़ की बिजली खर्च कर डाली. हालांकि अब बिजली विभाग ने इन बकाएदारों की लिस्ट तैयार कर ली है और इन्हें सबक सिखाने की तैयारी भी कर ली है.
इन इलाकों में हैं सबसे ज्यादा बकाएदार
ट्रांसगोमती के इंदिरा नगर ,गोमती नगर, विकास नगर, सीतापुर रोड, डालीगंज, महानगर और चिनहट इलाके में बिजली विभाग का बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 40 हजार के करीब है. ऐसे ही 50 हजार उपभोक्ता सिस जोन के चौक, ठाकुरगंज, ऐशबाग, अमीनाबाद, हुसैनगंज, चारबाग, वजीरगंज, बालागंज, कैंपबेल रोड, अपट्रॉन और राजाजीपुरम के हैं. इन बकाएदारों ने साल भर बिजली तो खूब जलाई लेकिन बिल के नाम पर बिजली विभाग को कुछ नहीं दिया.
हाईकोर्ट ने दी जमानत, लेकिन 'कुमार' ने 8 महीने जेल से बाहर ही नहीं आने दिया
241 करोड़ रुपये का बिल रोका
इन 90 हजार उपभोक्ताओं का कुल बिल करीब ढाई सौ करोड़ हो जाता है. 70 हजार घरेलू और 20 हजार कॉमर्शियल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं ने मिलकर ऊर्जा मंत्रालय को 241 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. हालांकि अब विभाग इनसे बिल वसूलने की पूरी तैयारी कर चुका है.
पहले नोटिस फिर कटेगा कनेक्शन
सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि इन उपभोक्ताओं को बिल रिसीव करा दें. इन्हें बाकायदा नोटिस देकर कहा जाएगा कि ये अपना बिल भुगतान कर दें. इस नोटिस के बाद भी अगर कोई बिल नहीं भरेगा तो आखिरी कार्रवाई के तौर पर बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा.
मुरादाबाद गैंगरेप के आरोपी गिरफ्त में, हिंदूवादी संगठन ने लगाया लव जिहाद का आरोप
बकाएदारों के खिलाफ चल रही है मुहिम
बिजली विभा की तरफ से बकाएदारों के खिलाफ ये मुहिम चलाई जा रही है कि पहले उन्हें नोटिस देकर बिल जमा करने को कहा जाए, ऐसा न करने पर कनेक्शन काटा जाएगा. इस कार्रवाई के तहत बिजली विभाग का लक्ष्य बकाया बिल वसूल करना है. इससे पहले भी ऊर्जा मंत्रालय की ओर से बिलिंग को लेकर उपभोक्ताओं के घर नॉक करने और चाय पर चर्चा की मुहिम चलाई जा चुकी है.
WATCH LIVE TV