यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले, 'देश में दंगा करवा सकती है BJP'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand494942

यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले, 'देश में दंगा करवा सकती है BJP'

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के ओमप्रकाश राजभर ने अमेरिका की एक कथित खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, 'बीजेपी भारत में दंगे करा सकती है.' 

यूपी सरकार के काबीन मंत्री ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो)

बलिया (उ.प्र.): उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और राज्य के काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को एक बार फिर सहयोगी दल बीजेपी को असहज स्थिति में डालते हुए कहा, 'बीजेपी देश में साम्प्रदायिक दंगे करा सकती है.' 

राजभर ने बांसडीह इलाके के सैदपुरा गांव में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अमेरिका की एक कथित खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, 'बीजेपी भारत में दंगे करा सकती है.' 

उन्होंने कहा,'आगामी 21 फरवरी को साधु राम मंदिर के नाम पर चिमटा बांटेंगे और बीजेपी दंगा करायेगी. बीजेपी के लोग वोट के लिये कुछ भी करा सकते हैं.' प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने लोगों से कहा कि देश में हिंदुओं और मुस्लिमों को मिलजुलकर रहना चाहिए.

योगी सरकार पर हमलावर रहे हैं राजभर
इससे पहले बुधवार(30 जनवरी) को ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा था. राजभर ने प्रयागराज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों द्वारा गंगा स्नान किये जाने पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि योगी सरकार अपने पाप धोने के लिए कुंभ में गंगा स्नान कर रही है . 

उन्होंने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ सरकार में सपा और बसपा सरकार की तुलना में चार गुना अधिक भ्रष्टाचार है . राजभर ने कहा कि योगी सरकार के मंत्रिपरिषद सदस्य कुम्भ में अपना पाप धोने के लिये गये थे . जनता से वादाखिलाफी भी पाप है . इसी को धोने का काम योगी सरकार के मंत्रियों ने किया है . 

(इनपुट - भाषा)

Trending news