लोकप्रियता के शिखर पर अब भी PM Modi, जो बाइडन और ऋषि सुनक को पीछे छोड़ बने 'सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1873796

लोकप्रियता के शिखर पर अब भी PM Modi, जो बाइडन और ऋषि सुनक को पीछे छोड़ बने 'सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता'

Global Leader Approval Rating: PM Modi ने लोकप्रियता के मामले में अपनी टॉप पोजिशन को कायम रखा है. दुनिया के कई नेताओं को पछाड़ते हुए पीएम मोदी ने फिर से 76 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग पाते हुए दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं.

PM Modi

Global Leader Approval Rating: मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) के द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से यह पता लगाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) फिर से दुनिया के 'सबसे लोकप्रिय' नेता है. यह उपलब्धि 76 प्रतिशत अनुमोदन रेटिंग के साथ पीएम मोदी ने पाई है. PM नरेंद्र मोदी ने इस मामले में दुनिया के कई जानेमाने लीडर जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden) व यूके के प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को पछाड़ दिया है. पीएम मोदी 76% की अनुमोदन रेटिंग हासिल करते हुए सबसे लोकप्रिय वैश्विक लीडर के तौर पर उभरे हैं.

जो बाइडेन सातवें नंबर पर
"ग्लोबल लीडर अप्रूवल" (Global Leader Approval) सर्वेक्षण को देखें तो पता चलता है कि पीएम नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग, दूसरे नंबर पर स्थिति स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट की रेटिंग से 12 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले कुछ सालों से पीएम मोदी लिस्ट के टॉप पर हैं. लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 40% की अनुमोदन रेटिंग मिली जिसके साथ वे सूची में सातवें नंबर पर हैं और मार्च के बाद से यह उनकी उच्चतम रेटिंग है. 

22 वैश्विक नेता
6-12 सितंबर, 2023 तक जुटाए गए आंकड़ों की बात करें तो पीएम मोदी के लिए सबसे कम अस्वीकृति रेटिंग महज 18% ही है. टॉप के 10 नेताओं में 58% के साथ कनाडा के जस्टिन ट्रूडो नाम भी शामिल है. अस्वीकृति रेटिंग सबसे ज्यादा 58% दर्ज की गई है. ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस के साथ ही फ्रांसीसी प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रॉन व कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो समेत अन्य कई लीडर से पीएम मोदी आगे हैं. "ग्लोबल लीडर अप्रूवल" के सर्वेक्षण में 22 वैश्विक नेताओं को रखा गया.

और पढ़ें- Horoscope Today: मेष, कर्क, तुला राशि वाले धन को लेकर रहें सावधान, सभी 12 राशियों का ये हैं दैनिक राशिफल  

UP BJP List: यूपी BJP संगठन में बड़ा बदलाव, Loksabha चुनाव से पहले बदले गए 50 से ज्यादा जिलाध्यक्ष

<iframe width="100%" height="350" https:="" zeenews.india.com="" hindi="" india="" up-uttarakhand="" video="" up-bjp-list-preparation-for-change-in-up-bjp-organizationn-new-organization-in-charge-will-be-found-before-lok-sabha-elections="" 1872632="" embed"="" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen="">

Trending news