पुलिस ने बरामद की कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर, 8 महीने पहले घर के बाहर से हुई थी चोरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand768869

पुलिस ने बरामद की कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर, 8 महीने पहले घर के बाहर से हुई थी चोरी

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से अवैध तमंचे, जिन्दा कारतूस और घटना में इस्तेमाल 4 मोबाइल फोन एवं चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं. 

कवि कुमार विश्वास. (File Photo)

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग गाड़ियों की चोरी कर उसका चैसिस नम्बर बदल देते थे, इसके बाद उसे सेल करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर दो फॉर्च्यूनर और एक स्विफ्ट कार भी बरामद की हैं. इनमें एक फॉर्च्यूनर हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास की बताई जा रही है, जो इस साल 15 फरवरी को उनके वसुंधरा स्थित घर के बाहर से चोरी हो गई थी.

VIDEO: हाथरस के चश्मदीद से CBI की पूछताछ, चिलर पर काम करने को लेकर किए सवाल 

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से अवैध तमंचे, जिन्दा कारतूस और घटना में इस्तेमाल 4 मोबाइल फोन एवं चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गाड़ियां चोरी करने के बाद आरोपी उनके रजिस्ट्रेशन, चेसिस व इंजन नंबर बदलकर दूसरे राज्यों में बेच देते थे. यह गिरोह 5 से 7 मिनट में गाड़ी चुराकर फरार हो जाता था. 

VIDEO: आरएलडी कार्यकर्ता ने इंस्पेक्टर को दी धमकी, CM योगी के​ लिए कहे अपशब्द

इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी में शामिल गिरोह के कामिल उर्फ आमिर, मोहम्मद कल्लू उर्फ मोमीन, काला उर्फ आरिफ व नसीबो उर्फ नसीबुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने बताया कि इनका एक साथी सुक्का पुरानी गाड़ियों की आरसी वॉट्सएप पर भेजता था, उसकी जानकारी वह चोरी वाले वाहनों पर डाल देते थे. ये काम इतनी सफाई से करते थे कि वह असली दिखाई देता था.

WATCH LIVE TV

Trending news