रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand895920

रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने उनके निधन की जानकारी दी है.

रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

नई दिल्लीः कोरोना का कहर लगातार दहशत बनाए हुए है. इसी बीच इस महामारी की वजह से एक दिग्गज नेता हमारे बीच नहीं रहे. राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष, 82 वर्षीय चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया. कोरोनावायरस के चलते वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई है. 

UP पंचायत चुनाव: गोरखपुर में काउंटिंग में हुई धांधली, गुस्साई भीड़ ने पुलिस चौकी और गाड़ियां फूंकी

बेटे जयंत चौधरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

चौधरी अजित सिंह के बेटे और राष्ट्रीय लोकदल के वाइस प्रेसिडेंट जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, "चौधरी साहब नहीं रहे"

हरदोई: रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा ट्रक, 2 SOG सिपाही और ड्राइवर की मौत, अभी नहीं मिले शव

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दी जानकारी

सपा के ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी गई है. पार्टी ने लिखा है, "राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष,पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी का निधन, अत्यंत दुखद! आपका यूं अचानक चले जाना किसानों के संघर्ष और भारतीय राजनीति में कभी ना भरने वाली जगह छोड़ गया है. शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान.
भावभीनी श्रद्धांजलि!" 

PM ने जताया शोक

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शोक व्यक्त किया  
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने RLD अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रेषित की है.

CM योगी ने भी किया ट्वीट 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जुझारू किसान नेता चौधरी अजीत सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति."

रक्षा मंत्री ने भी व्यक्त किया शोक
राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा, "चौधरी अजित सिंह के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक हैं. अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में वे हमेशा जनता और ज़मीन से जुड़े रहे. साथ ही किसानों, मज़दूरों एवं अन्य निर्बल वर्गों के हितों के लिए संघर्ष भी करते रहे. उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शान्ति!"

प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "लोकप्रिय नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान हितैषी नेता श्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन की दुखद खबर मिली. चौधरी साहब के निधन से समाज एवं राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है. @jayantrld व आरएलडी साथियों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर चौधरी साहब को श्रीचरणों में स्थान दें."

राहुल गांधी ने भी जताया दुख
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है. उनके परिवार व प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं."

WATCH LIVE TV

Trending news