Sawan Shivratri 2024 Wishes: सत्य ही शिव, शिव ही सुंदर...सावन शिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2362921

Sawan Shivratri 2024 Wishes: सत्य ही शिव, शिव ही सुंदर...सावन शिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Sawan Shivratri Wishes In Hindi:  सावन में शिवरात्रि के दिन भक्त व्रत करते हैं और भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं. देशभर में शिवरात्रि बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाती है. आप अपनों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भेज सकते है.

Happy Sawan Shivratri 2024 wishes

Sawan Shivratri Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में शिवरात्रि का अत्यधिक महत्व होता है.  सावन के महीने में आने वाली शिवरात्रि का खास महत्व होता है, जो इस बार 2 अगस्त को मनाई जाएगी. सावन शिवरात्रि का उत्सव जीवंत, विशेष अनुष्ठानों द्वारा चिह्नित है.  भक्त केवल ताजे फल, दूध और पानी का सेवन करके उपवास करते हैं तो वहीं कुछ लोग खाने-पीने से परहेज करते हुए पूरी तरह से उपवास करना चुनते हैं.  इस दिन शिवालयों में भक्तों की खूब भीड़ रहती है. शिवरात्रि के खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को  ये शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

सावन शिवरात्रि व्रत (Sawan Shivratri Vrat)

 मान्यताओं के अनुसार, विवाहित महिलाएं अगर सावन शिवरात्रि का व्रत करती हैं, तो उन्हें अखंड सुहागन होने का वर मिलता है. अविवाहित कन्याएं अगर सावन शिवरात्रि का व्रत करती हैं तो उन्हें भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलता है और उनकी शादी जल्द होती है. 

Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि पर इन 5 राशियों का खुलेगा भाग्य!, शिवजी की कृपा से जमकर मनाएंगे जश्न

शिवरात्रि पर यहां से भेजें प्रियजनों को शुभकामना संदेश (Sawan Shivratri Wishes & Quotes 2024) 

1- शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है।
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
सावन शिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी कुंडली के दोष हो जाएंगे दूर, सावन शिवरात्रि पर शिव-पार्वती की ऐसे करें पूजा

 

2- काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
सावन शिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

3- शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ सावन में भगवान शिव का नमन करें
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

4-गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महादेव का नारा
सावन शिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

Sawan Shivratri 2024 Date: सावन शिवरात्रि पर इस शुभ मुहूर्त में करें जलाभिषेक

5- ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं
सावन शिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

6- अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का
सावन शिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

7-सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
सावन शिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

8- सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं, जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं
सावन शिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

9-सत्य ही शिव, शिव ही सुंदर
जीवन के हर कष्टों से मुक्ती दिलाने वाला बाबा भोलेनाथ है
इसकी भक्ति से हर रास्ते होते आसान है
सावन शिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

10-शिव ही हरते हैं मन के सभी विकार
सृष्टि के संरक्षक है, हमारे भोले ओंकार
सावन शिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Hariyali Teej 2024: कब है हरियाली तीज? अखंड सौभाग्य के लिए किस दिन रखें व्रत, नोट करें डेट और शुभ मुहूर्त

Hartalika Teej 2021: हरियाली तीज के दिन रख रही हैं व्रत, तो भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो जाएगा अपशगुन
 

Trending news