Astrology: कौन सा ग्रह है आपकी कुंडली में नाराज, इन लक्षणों से जान पाएंगे आप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2075222

Astrology: कौन सा ग्रह है आपकी कुंडली में नाराज, इन लक्षणों से जान पाएंगे आप

According To Jyotish Shastra: जीवन में ग्रहों की दशा के कारण बहुत सारे बदलाव आते हैं. कुंडली में कौन सा ग्रह कमजोर है और उससे इंसान के जीवन पर क्या प्रभाव होता है, किस प्रकार की समस्या आती है यहां जानें...

 

According To Jyotish Shastra

According To Astrology: मनुष्य की कुंडली में कौन सा ग्रह किस स्थान पर है, इसका उसके जीवन पर पूरा प्रभाव पढता है. हर ग्रह के अपने गुण दोष होते हैं. प्रत्येक ग्रह अपना शुभ या अशुभ फल देता है, इन फलों के कुछ संकेत पहले से ही मिलने लगते हैं. ये संकेत अगर अशुभ फल वाले हों तो थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए. ग्रहों के कुछ पूर्व संकेतों के बारे में यहां पढ़ें.

कुंडली में सूर्य के अशुभ होने के संकेत
कुंडली में सूर्य का मुख्या स्थान है. अगर यह ग्रह कमजोर हो तो कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं. सबसे पहले घर में रोशनी देने वाली वस्तुएं खराब हो जाती हैं. रोशनदान जाने अनजाने में बंद हो जाता है. जलते बल्ब फ्यूज होने लगते हैं. सूर्य  पुत्र एवं पिता को कष्ट देता है. इसके अलावा अचानक जोड़ों में अकड़न और  दर्द बढ़ जाता है. कुंडली के इस ग्रह की कमजोर दशा के कारण समाज मे मान-प्रतिष्ठा कम होने लगती है. कई बार ऐसे संयोग बनते हैं कि अक्सर तेज धूप में चलना पड़ता है. 

According To Jyotish Shastra: इन राशि वालों के लिए खास है जनवरी का आखिरी सप्ताह, बरसेंगी खुशियां

चन्द्रमा के अशुभ होने की पहचान
चन्द्रमा कुंडली में भाग्य पर असर डालता है. चन्द्रमा ख़राब होने पर सफ़ेद कपड़ों पर दाग लगना, फटना या खोना शुरू हो जाता है. कोई सोने. चांदी या मोती लगा आभूषण अचानक खो जाता है. पानी के स्त्रोतों जैसे पानी की टंकी, पानी भरा कोई अन्य बर्तन लीक होने लग जाता है. कई बार घर के अंदर  किसी कोने में पानी जमने लगता है. नल टपकना शुरू हो जाता है. चन्द्रमा ग्रह के ख़राब होने के कारण महिलाओं और छोटी लड़कियों को शारीरिक परेशानी होने लगती है.. युवा लोगों का प्रेम प्रसंग अधूरा रह जाता है.

मंगल ग्रह के अशुभ संकेत 
मंगल ग्रह के ख़राब होने के कारण घर में अचानक छोटी या बड़ी आग लग जाती है. लाल रंग की कोई चीज टूट जाती है. घर में रखी ईंटे या दीवार का कोई हिस्सा टूटने लगता है. बेवजह शरीर में दर्द रहने लगता है. कोई छोटा बड़ा एक्सीडेंट हो जाता है. 

बुध ग्रह अशुभ होने की पहचान
बुध के अशुभ होने पर इंसान की सोचने समझने की ताकत कमजोर होने लगती है. वह अच्छे बुरे का फैसला करने में गलती करने लगता है.  सूंघने में सुगंध दुर्गन्ध का पता नहीं चलता. पढाई में मन नहीं लगता. पैसे की बर्बादी होने लगती है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Trending news