Physical Relationship During Karwa Chauth: करवाचौथ का त्यौहार सुहागिन महिलाओं का त्यौहार है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस व्रत को लेकर लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल होते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं क्या करवा चौथ की रात संभोग कर सकते हैं?
Trending Photos
Karwa Chauth 2023: हिंदू धर्म में करवाचौथ का बहुत महत्व बताया गया है. सुहागिन महिलाओं को इस व्रत का बेसब्री से इंतजार रहता है. अपने पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं इस व्रत को रखती हैं. इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहती हैं. रात के समय चांद की पूजा करने के बाद इस व्रत को खोला जाता है. इस व्रत को लेकर हर किसी के मन में कई प्रकार के सवाल होते हैं. यहां आगे आपके कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब दिए गए हैं. जैसे- इस व्रत के दौरान कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जो दंपति को नहीं करनी चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन को नुकसान हो सकता है.
करवाचौथ के दिन पति- पत्नी को नहीं करना चाहिए ये काम
धर्म को जानने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि करवाचौथ व्रत के दिन दंपति को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. यहां तक की इस प्रकार के विचार भी अपने दिमाग में नहीं आने देना चाहिए. इस प्रकार के कामों को व्रत में वर्जित माना गया है. हिंदू धर्म के ग्रंथों में यह भी लिखा गया है कि चाहे व्रत कोई भी हो, करवा चौथ, तीज या नवरात्रि का महापर्व, इन दिनों में किसी भी पुरुष या स्त्री का मन में गलत विचार रखना गलत होता है. इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि करवा चौथ की रात पति-पत्नी को कैसे रहने की सलाह दी जाती है.
ये खबर जरूर पढ़ें- kundali rajyog: सिर्फ भाग्यशाली लोगों की कुंडली में होता है ये योग, फ्री में जानें राजयोग के बारे में
करवाचौथ पर किया जाता है इन देवताओं का पूजन
इस वर्ष करवाचौथ का व्रत 1 नवंबर 2023 को पड़ रहा है. इस व्रत के दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और सुखी जीवन की कामना करती हैं. वहीं, इस व्रत के दौरान पूरी स्वच्छता और पवित्रता का ध्यान रखा जाता है. क्योंकि यह व्रत भगवान गणपति को समर्पित होता है. इस दिन गणपति के साथ मां पार्वती की आराधना की जाती है. जो भी व्रत अन्य उपवास में लागू होते हैं, वही करवाचौथ पर भी लागू होते हैं. इसलिए किसी भी धार्मिक कार्य में और किसी भी व्रत में शारीरिक संबंध बनाना या पति-पत्नी को एक दूसरे के करीब आने की मनाही है.
क्यों नहीं करना चाहिए यह काम
कहा जाता है कि दंपति व्रत के समय अगर शारीरिक संबंध बनाएं तो पाप का भागीदार बन जाते हैं. ऐसा करने पर व्रतियों का उपवास भंग हो जाता है. क्योंकि रात 12 बजे कर वही तारीख और वही दिन चलता है. ऐसा करने से गजानन नाराज हो सकते हैं.
WATCH: महाकाल की शरण में 'महाराज', विशेष पूजा कर लिया बाबा का आशीर्वाद