Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में इस बात पर बात होती है कि किस तरीके से घर को बनाए और कौन सी वस्तु कहां रखें कि घर में सुख-समृद्धि और धन आगमन बना रहे. आइए इस बारे में और जानें.
Trending Photos
Vastu Tips: आज के समय में फ्रिज का इतना चलन है कि लोग मूलभूत सुविधाओं से दूर ही हो गए हैं. एक समय था जब ठंडे पानी के लिए मिट्टी के बर्तन को उपयोग में लाया जाता था लेकिन अब ना के बराबर ही घड़ा या सुराही जैसी कोई चीज देखने को मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिट्टी के इन घड़ा या सुराही का घर में होना अति शुभ माना गया है. सेहत के लिए लाभकारी हैं ही मिट्टी के बर्तन लेकिन जब इन बर्तनों में पानी भरकर रखा जाता है को वास्तु लाभ भी होता है और शुभफल प्राप्त होते हैं.
सुराही या मिट्टी का घड़ा घर में रखें
वास्तु के हिसाब से पानी से भरी सुराही घर में होनी चाहिए, ऐसा करने से धन की कभी कमी नहीं होती है. अगर मिट्टी का छोटा घड़ा भी घर में पानी से भरा रखा हो तो भी लाभ होता है. इन बर्तनों को कभी खाली न रखें नहीं तो उल्टा असर हो सकता है. वास्तु के अनुसार सुराही या मिट्टी का घड़ा घर में रखने के लिए उत्तर दिशा को चुने, यह जल के देवता की दिशा मानी गई है.
मिट्टी के घड़े को चूल्हे के पास न रखें
वास्तु की माने तो मिट्टी का घड़ा घर में खाली रखने से घर में परेशानियां पैदा हो सकती हैं. करियर में सफलता की इच्छा रखने वाले शाम के समय हर दिन मिट्टी के घड़े के पास एक दिया और कपूर जरूर जलाएं. ऐसा करना बहुत लाभकारी होगा. मिट्टी के घड़े को चूल्हे के पास न रखें इससे घर में आर्थिक परेशानियां प्रवेश करने लगती हैं.
WATCH: UCC पर बाबा बागेश्वर धाम के पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री ने कही बड़ी बात