भाभी से बातें करता था रिटायर्ड फौजी, देवर को नहीं आया पसंद, कुल्हाड़ी उठाई और...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand882511

भाभी से बातें करता था रिटायर्ड फौजी, देवर को नहीं आया पसंद, कुल्हाड़ी उठाई और...

फौजी की अस्पताल में इलाज के दौरान के मौत हो गई, जबकि हमलावर ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

उन्नाव/दयाशंकरः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले में एक सेवानिवृत्त फौजी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. यहां एक शख्स ने कुल्हाड़ी से फौजी की गर्दन पर एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन वार किए. फौजी की अस्पताल में इलाज के दौरान के मौत हो गई, जबकि हमलावर ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

पीछे से आया और धारदार हथियार से किए कई वार
मामला जिले के बिहार कोतवाली क्षेत्र का है, जहां थरी गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी गिरिजेश सिंह रविवार सुबह गांव के ओमकार सिंह के दरवाजे पर बैठा था. तभी गांव का युवक रुद्रप्रताप सिंह फौजी के पास आया और पीछे से गर्दन पर वार करना शुरू कर दिया. वहां मौजूद ग्रामीण फौजी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद (CHC) सुमेरपुर लेकर पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः- बीमार पिता की जगह दुकान संभाल रही थी बच्ची, घर के लिए निकली, नहीं लौटी वापस

पुलिस का दावा उन्होंने किया आरोपी को गिरफ्तार 
सुमेरपुर अस्पताल से फौजी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां जिला अस्पताल में घायल को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी दौरान हत्यारोपी रुद्रप्रताप ने बिहार कोतवाली जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. जबकि पुलिस ने दावा किया कि हत्या के बाद उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

फौजी के भतीजे का आरोप साजिशन थी हत्या
फौजी की हालत देख गांव में डर का माहौल है, जिसे देख प्रशासन ने गांव में पुलिस टीम स्थापित कर दी. वहीं मृतक के भतीजे दीपनेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उनके मामा की हत्या साजिश के तहत हुई. इसीलिए वारदात के बाद आरोपी ने समर्पण कर दिया. बिहार कोतवाली क्षेत्र पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ेंः- चार बार से था ग्राम प्रधान, पांचवी बार मैदान में उतरा तो विरोधियों ने मार दी गोली

मौत के पीछे बताई जा रही ये वजह
सीओ बीघापुर कृपाशंकर कनौजिया ने बताया कि फौजी की हत्या के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी रुद्रप्रताप ने पूछताछ में बताया कि मृतक और उसका बड़ा भाई दोनों दोस्त थे. दोस्ती के चलते फौजी लंबे समय से उनके घर आ रहा था. वह उसके भाई के साथ ही भाभी से भी लंबी बातें किया करता था, जो उसे पसंद नहीं आता था. उसी के चलते उसने मौका पाकर फौजी की हत्या कर दी. सीओ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ेंः- UP पंचायत चुनावः किरकरी हुई तो BJP ने काट दिया कुलदीप सेंगर की पत्नी का टिकट

WATCH LIVE TV

Trending news