Hair fall in Men : महिलाओं की तुलना में पुरुषों में बाल झड़ने की समस्या ज्यादा होती है. इतना ही नहीं बाल झड़ने पर पुरुषों को गंजा होते आपने देखा होगा, लेकिन महिलाएं गंजी नहीं होतीं. तो आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है.
Trending Photos
Hair fall in Men : खराब खानपान और बढ़ते प्रदूषण के चलते बाल झड़ने की समस्याएं भी बढ़ रही हैं. हालांकि, महिलाओं की तुलना में पुरुषों में बाल झड़ने की समस्या ज्यादा होती है. इतना ही नहीं बाल झड़ने पर पुरुषों को गंजा होते आपने देखा होगा, लेकिन महिलाएं गंजी नहीं होतीं. तो आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है.
पोषक तत्वों की कमी से झड़ने लगते हैं बाल
जानकारों के मुताबिक, पोषण की कमी के चलते बाल झड़ने लगते हैं. साथ ही ज्यादा तनाव लेने पर भी बाल गिरने शुरू हो जाते हैं. वहीं, उम्र के साथ भी बाल गिरने शुरू हो जाते हैं. पुरुषों में ये तीनों कारण से बाल झड़ जाते हैं, हालांकि महिलाओं में यह समस्या कम ही होती है.
हार्मोन है असली वजह
विशेषज्ञों के मुताबिक, पुरुषों में बालों के उगने और गिरने का कारण हार्मोनों में बदलाव होता है. बाल झड़ने में टेस्टोस्टेरॉन नामक यौन हॉर्मोन का महत्वपूर्ण योगदान होता है. यह हॉर्मोन पुरुषों में पाए जाने वाले एंड्रोजन समूह का हिस्सा है.
महिलाओं में टेस्टोस्टेरॉन की मात्रा कम
वहीं, महिलाओं में टेस्टोस्टेरॉन की मात्रा कम होती है. साथ ही एस्ट्रोजन नामक हार्मोन का स्राव भी होता है. इसलिए महिलाओं में टेस्टोस्टेरॉन के डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन में बदलाव की प्रक्रिया कम होती है. कभी-कभी गर्भावस्था या मेनोपॉज के दौरान यह प्रक्रिया तेज हो सकती है. इस समय महिलाओं के बालों का झड़ना शुरू हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
WATCH: चमोली हादसे के मृतकों का किया गया अंतिम संस्कार, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से हुई थी 17 की मौत