69000 शिक्षक भर्ती: 5000 पदों पर जल्द होने वाली है भर्ती, जान लें सारी डिटेल्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand897177

69000 शिक्षक भर्ती: 5000 पदों पर जल्द होने वाली है भर्ती, जान लें सारी डिटेल्स

पंचायत चुनाव की आचार संहिता और कोरोना संक्रमण की वजह से अभी तक इसपर फैसला नहीं लिया जा सका था. हालांकि, इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. 5000 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए वेटिंग लिस्ट से कैंडिडेट्स को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा.

69000 शिक्षक भर्ती: 5000 पदों पर जल्द होने वाली है भर्ती, जान लें सारी डिटेल्स

लखनऊ: अगर आप भी शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. अब सरकारी प्राइमरी स्कूलों में करीब 5000 पदों पर टीचर्स रिक्रूटमेंट होगा. यह वह पद हैं जो 69000 शिक्षक भर्ती के दौरान खाली रह गए थे. अब इनपर भर्ती की कवायद शुरू हो रही है. जल्द ही शासन की तरफ से इसके लिए आदेश जारी कर दिया जाएगा. 

99% लोग गलत तरीके से धोते हैं जींस, आप भी इन्हीं में शामिल हैं तो यहां जान ले सही तरीका

रिटेन एग्जाम के मेरिट के आधार पर होगी भर्ती
बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते इसकी काउसिलिंग दो फेज में हो सकती है. शिक्षक भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद, कैंडिडेट्स को मेरिट लिस्ट के आधार पर ये पद दिए जाएंगे.

गाय का दूध निकालने की कर रही थी कोशिश, गौ माता ने दे दिया ऐसा प्रसाद, हंसते रह जाएंगे आप

वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट्स की होगी काउंसिलिंग
जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव की आचार संहिता और कोरोना संक्रमण की वजह से अभी तक इसपर फैसला नहीं लिया जा सका था. हालांकि, इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. 5000 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए वेटिंग लिस्ट से कैंडिडेट्स को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा. 15 मई के बाद इसका आदेश भी जारी किया जा सकता है. इसके बाद एप्लीकेशन लेटर्स मांगे जाएंगे और फिर काउंसिलिंग होगी. याद हो, इसके लिए मार्च में भी एक बार घोषणा की गई थी, लेकिन आदेश लागू होने तक कोरोना संक्रमण ने गति पकड़ ली थी.  

CM योगी के आदेश का असर; लखनऊ लाई गई कोरोना वैक्सीन की बड़ी खेप, अब मिलेगी राहत

3 फेज में हो सकती है काउंसिलिंग
बता दें, कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन काउंसिलिंग की मांग की थी, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे माना नहीं. विभागा का कहना है कि काउंसिलिंग ऑफलाइन ही होगी, लेकिन जहां रिक्तियां होनी हैं, वहां 2-3 फेज में काउंसिलिंग कराई जाएगी. एक समय में 5 कैंडिडेट्स ही बुलाए जाएंगे.

WATCH LIVE TV

TAGS

69000 shikshak bhartiUP Teacher RecruitmentUttar Pradesh Teacher Recruitment69000 teacher recruitmentshikshak bharti cut offshikshak bharti merit listSupreme Courtteacher recruitment in uttar pradeshChief Minister Yogi Adityanathrecruitment of 31661 assistant teachersteacher recruitment69000 recruitmentteacher recruitment uppPrimary TeacherUP News69000 teacher recruitment cut off69000 teacher recruitment merit list69000 शिक्षक भर्तीयूपी शिक्षक भर्तीयूपी 69000 शिक्षक भर्तीआरक्षित वर्ग69000 शिक्षक भर्ती आरक्षणउत्तर प्रदेश शिक्षक भर्तीशिक्षक भर्ती मेरिटशिक्षक भर्ती कटऑफयूपी 31661 शिक्षक भर्तीयोगी सरकारी भर्तीयूपी में भर्तियांयूपी में नौकरियांमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथसीएम योगी31000 शिक्षक भर्तीसहायक अध्यापक भर्ती 2019बेसिक शिक्षा विभागयोगी दिया आदेशभर्ती पूरी करने का आदेशइलाहाबाद हाईकोर्ट69000 शिक्षक कट ऑफ60 फीसदी कट ऑफ नियमप्राइमरी शिक्षक

Trending news