Dry Days in September: जन्माष्टमी पर शराब की दुकानें कितने दिन बंद, देखें सितंबर में कितने दिन ड्राई डे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2401554

Dry Days in September: जन्माष्टमी पर शराब की दुकानें कितने दिन बंद, देखें सितंबर में कितने दिन ड्राई डे

Dry Days in September: सितंबर में शराब की दुकानें कितने दिन बंद रहेंगी, जन्माष्टमी पर भी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में शराब की दुकानें बंद रहीं. सितंबर में भी कई छुट्टियां पड़ रही हैं. 

Dry Days List 2024 in september

Sharab ki dukaan kab band rahegi: सितंबर महीने में कई व्रत त्योहार पड़ रहे हैं. इन त्योहारोंं में कई जगहों पर शराबबंदी यानी ड्राई डे भी रहता है. अगस्त की बात करें तो जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर ड्राई डे घोषित किया गया था. सितंबर में हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, ईद ए मिलाद उन नबी जैसे कई त्योहार पड़ रहे हैं. इनमें राज्यवार कई जगहों पर शराब की दुकानें बंद रखी जाती हैं. उत्तर प्रदेश में भी ईद ए मिलाद उन नबी के दिन सितंबर में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी को देखते हुए शराब की दुकानें बंद रखी जाती हैं. 

ड्राई डे कब और क्यों
ड्राई डे के दिन मद्यपान सेवन और बिक्री निषेध करने के तहत दुकानें बंद रखी जाती हैं. साथ बी बार रेस्तरां में शराब भी नहीं परोसी जाती. होटल-रेस्तरां औऱ बार को भी कोई छूट नहीं मिलती है. राष्ट्रीय अवकाश 15 अगस्त, 26 जनवरी और दो अक्टूबर के अलावा भी तमाम राज्य अपने यहां के प्रमुख त्योहारों के हिसाब से दुकानें बंद रखते हैं.

ड्राई डे कैलेंडर जरूर देखें
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में आबकारी विभाग भी हर 3 माह का ड्राई डे कैलेंडर जारी करता है.इस कैलेंडर में लिखित दिनों पर शराब के ठेके, वाइन शॉप, अंग्रेजी शराब की दुकानें, बीयर शॉप आदि बंद रहती हैं. सरकारी भांग के ठेके भी बंद रहते हैं. 

ड्राई डे लिस्ट (Dry Days List 2024)

सितंबर में 2 दिन (Dry Days September 2024)
7 सितंबर 2024: गणेश चतुर्थी (केवल महाराष्ट्र में)
17 सितंबर 2024: ईद ए मिलाद उन नबी 

अक्टूबर में 4 दिन (Dry Days October 2024)
2 अक्टूबर 2024: गांधी जयंती
8 अक्टूबर 2024: निषेध सप्ताह (केवल महाराष्ट्र में)
12 अक्टूबर 2024: दशहरा
17 अक्टूबर 2024: महर्षि वाल्मिकी जयंती

नवंबर में 3 दिन (Dry Days November 2024)
1 नवंबर 2024: दिवाली
12 नवंबर 2024: कार्तिकी एकादशी
15 नवंबर 2024: गुरु नानक जयंती

दिसंबर में क्रिसमस पर (Dry Days December 2024)
25 दिसंबर 2024: क्रिसमस

जनवरी में 3 दिन (Dry Days January 2024)
15 जनवरी: मकर संक्रांति (Makar Sankranti)
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (Republic Day)

मार्च में 4 दिन शराबबंदी (Dry Days March 2024)
5 मार्च: दयानंद सरस्वती जयंती (Swami Dayanand Saraswati Jayanti)
8 मार्च: महाशिवरात्रि (Mahashivratri)
25 मार्च: होली (Holi 2024)
29 मार्च: गुड फ्राइडे (Good Friday) 

अप्रैल में 4 दिन (Dry Days April 2024)
10 अप्रैल 2024: ईद-उल-फितर
14 अप्रैल 2024: अंबेडकर जयंती
17 अप्रैल 2024: राम नवमी
21 अप्रैल 2024: महावीर जयंती

मई में 1 दिन (Dry Days in May 2024)
1 मई 2024: महाराष्ट्र दिवस (केवल महाराष्ट्र में)

जुलाई में दो दिन (Dry Days JUly 2024)
17 जुलाई 2024: मुहर्रम 
21 जुलाई 2024: गुरु पूर्णिमा

अगस्त में 2 दिन (Dry Days August 2024)
15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस
26 अगस्त 2024: जन्माष्टमी

Trending news