IND vs AUS 1st T20 Probable Playing11: 23 नवंबर यानी आज से दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है, देखें इस मैच में दोनों की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है.
Trending Photos
IND vs AUS 1st T20 Probable Playing11: वर्ल्डकप फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया आज एकबार फिर आमने-सामने होंगे. लेकिन अब मुकाबला वनडे नहीं बल्कि टी20 फॉर्मेट में होगा. 23 नवंबर यानी आज से दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है, वहीं मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे. जानिए इस मैच में दोनों की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है.
विशाखापत्तनम में खेला जाएगा पहला मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले टी20 मैच में विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां खेले गए अब तक 9 मुकाबलों में 6 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 3 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है.
टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका
भारतीय टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. पहले तीन मैचों में केवल वही तीन खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जो वर्ल्डकप टीम का हिस्सा थे. इसमें भी प्रसिद्ध कृष्णा ने विश्वकप में एक भी मुकाबला नहीं खेला. आखिरी के दो मैच में श्रेयस अय्यर टीम से जुड़ेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में भी केवल 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जो वर्ल्डकप टीम का हिस्सा थे.
भारत संभावित प्लेइंग 11 (India Probabale Playing 11 )
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे/आवेश खान, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा.
ऑस्ट्रेलिया टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा.
भारत टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.