IND Vs ENG: भारत-इंग्लैंड पहले दो टेस्ट के लिए विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली जगह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2077737

IND Vs ENG: भारत-इंग्लैंड पहले दो टेस्ट के लिए विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली जगह

IND Vs ENG Test Series:  भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी यानी आज से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है. पहले दो टेस्ट मैच में विराट कोहली टीम में शामिल नहीं हैं, उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. 

IND Vs ENG: भारत-इंग्लैंड पहले दो टेस्ट के लिए विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली जगह

IND Vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी यानी आज से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है. पहले दो टेस्ट मैच में विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से टीम में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में सभी की नजरें उनके रिप्लेसमेंट पर थीं. गुरुवार को बीसीसीआई ने इसका ऐलान कर दिया है. रजत पाटीदार को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह दी गई है. जानकारी के मुताबिक वह अब भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं. 

इन तीन खिलाड़ियों का नाम था शामिल
विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में दावेदारों की लिस्ट में 3 खिलाड़ियों का नाम शामिल था. इसमें सरफराज खान, रजत पाटीदार और चेतेश्वर पुजारा शामिल थे. इसमें बीसीसीआई ने रजत पाटीदार को टीम के लिए सेलेक्ट किया है. वहीं, टेस्ट के लिए भारतीय दल का हिस्सा तेज गेंदबाज आवेश खान को टीम से रिलीज कर दिया गया है. इसके बाद वह घरेलू सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. वे रणजी 2024 के लिए मध्यप्रदेश की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे. पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. 

इंग्लैंड ने जीता टॉस 
पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम अब तक हावी नजर आई है. मेहमान टीम ने अब 137 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. प्लेइंग इलेवन का हिस्सा अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन तीनों 2-2 विकेट झटक चुके हैं. 

पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच.

 

Trending news