IPL Auction 2024: कौन हैं मल्लिका आडवाणी जो खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी , पहली बार एक महिला के हाथों में ऑक्शन की कमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2016939

IPL Auction 2024: कौन हैं मल्लिका आडवाणी जो खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी , पहली बार एक महिला के हाथों में ऑक्शन की कमान

IPL 2024: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने मल्लिका सागर आडवाणी को इस नीलामी के लिए ऑक्शनर नियुक्त किया है. यानी मल्लिका खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का संचालन करेंगी. 

IPL Auction 2024: कौन हैं मल्लिका आडवाणी जो खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी , पहली बार एक महिला के हाथों में ऑक्शन की कमान

IPL 2024: भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की तैयारियां तेज है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित की जानी है. जिसको लेकर BCCI ने पूरी तैयारियां कर ली है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने मल्लिका सागर आडवाणी को इस नीलामी के लिए ऑक्शनर नियुक्त किया है. यानी मल्लिका खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का संचालन करेंगी. आप जानते है कौन है कौन हैं मल्लिका? जो IPL नीलामी में खिलाड़ियों की बोली लगवाएंगी. आखिर BCCI ने इन्हें क्यों चुना है. 

अभी तक IPL के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई महिला ऑक्शन कराने की जिम्मेदारी संभाल रही है. इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में पहली बार किसी महिला को ऑक्शन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मल्लिका ने फिलाडेल्फिया के ब्रायन मावर कॉलेज में कला इतिहास की पढ़ाई पूरी की थी. फिर साल 2001 में मल्लिका ने महज 26 साल की उम्र में ऑक्शन कंपनी क्रिस्टीज में अपना करियर शुरू किया. इसके साथ ही मल्लिका सागर क्रिस्टीज की पहली भारतीय नीलामीकर्ता बन गईं. 48 वर्षीय मल्लिका के पास बतौर ऑक्शनर लगभग 25 सालों का अनुभव है. 

मल्लिका आर्ट की दुनिया की एक मशहूर हस्ती बन चुकी हैं और वह कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं. मल्लिका को आधुनिक भारतीय कला में विशेषज्ञता हासिल है. मल्लिका मुंबई की फेमस पुंडोले आर्ट गैलरी में कई बार नीलामी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित कर चुकी हैं. मल्लिका सागर महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआती दो सीजन के लिए ऑक्शनर रह चुकी हैं. इसके साथ ही वह प्रो-कबड्डी लीग की नीलामी में भी हिस्सा ले चुकी हैं.

यह भी पढ़े- Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपी सागर ने कहा- कुछ गलत नहीं किया है..., घरवालों के सामने खोली जुबान

Trending news