UP Upchunav 2022: मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, बीजेपी-सपा में कांटे की टक्कर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1475597

UP Upchunav 2022: मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, बीजेपी-सपा में कांटे की टक्कर

Mainpuri, Rampur, Khatauli Upchuanv Result 2022: यूपी की तीन सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इन तीनों सीटों पर आज मतगणना हो रही है.

UP Upchunav 2022

Mainpuri, Rampur, Khatauli Upchuanv Result 2022: मैनपुरी, रामपुर और खतौली में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. आज एक लोकसभा और दो विधानसभा चुनावों पर मतगणना हो रही है. देर शाम तक नतीजे आ जाएंगे. 

मैनपुरी में डिंपल-रघुराज के बीच मुकाबला
नेताजी के निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हुई थी. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर से यादव परिवार की बड़ी बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) उम्मीदवार हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने शिवराज  उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को मैदान में उतारा है. अब देखना होगा कि जीत का सेहरा किस पार्टी के सिर पर सजता है. 

LIVE UPDATE: Mainpuri Upchunav Result 2022: मैनपुरी उपचुनाव पर नतीजे आज, डिंपल यादव और रघुराज शाक्य के बीच मुकाबला, यहां देखें पल-पल की अपडेट

रामपुर में आकाश सक्सेना-आसिम राजा
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर सीट पर उपचुनाव हुआ. इस सीट से सपा ने आसिम राजा को उतारा है. जबकि भाजपा ने आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर दोनों ही उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है. नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि इस सीट पर कौन काबिज होगा. 

LIVE UPDATE: LIVE Updates Rampur By Election 2022 Result : रामपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज, आसिम राजा बनाम आकाश सक्सेना का मुकाबला

खतौली में राजकुमारी सैनी- मदन भैया 
हिंसा भड़काने के एक मामले में भाजपा विधायक विक्रम सैनी को सजा सुनाए जाने के बाद खतौली सीट खाली हुई थी. यहां 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. खतौली उपचुनाव में भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. आज यानी 8 दिसंबर को तय हो जाएगा कि इस सीट पर एक बार फिर भाजपा का जलवा कायम होता है या सीट सपा के खाते में चली जाएगी. 

LIVE UPDATE: LIVE Khatauli By Election 2022 Result: खतौली विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्‍जा रहेगा बरकरार? मतगणना आज, देखें हर अपडेट

UP Nikay Chunav 2022: शहर की सरकार में किन्नर भी होंगे दावेदार , नगर निगम मेयर और नगरपालिका अध्यक्ष पदों पर ठोक रहे दावा

Trending news