UP Petrol Diesel Rate 10 June 2023: शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईंधन की नई कीमतें जारी होने के बाद पेट्रोल 96.43 रुपये प्रति लीटर तो वहीं इतनी ही मात्रा में डीजल 89.63 रुपये में बिक रहा है. आइए अन्य शहरों में कीमतों को जानें.
Trending Photos
Lucknow Petrol Diesel Rate Today 10 June 2023: तेल कंपनियों ने 10 जून के लिए ईंधन की नई कीमतों को जारी कर दिया जिसके बाद यूपी की राजधानी लखनऊ और अन्य जिलों में शनिवार को पेट्रोल डीजल की कीमतें उतार चढ़ाव के साथ दिखीं. लखनऊ के साथ ही कई बड़े जिलों में राहत तो कहीं तेजी आई है. केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल की कीमत में थोड़ी और कमी कर सकती है, इस तरह के संकेत मिले हैं देश ते पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर.
लखनऊ कानपुर में ईंधन की कीमत
शनिवार को लखनऊ में प्रति लीटर पेट्रोल 96.43 रुपये तो वहीं प्रति लीटर डीजल 89.63 रुपये में बिक रहा है. कानपुर नगर और कानपुर देहात में कमी के साथ अब शनिवार को नए दाम जारी हुए हैं. कानपुर में पेट्रोल प्रति लीटर 96.57 रुपये तो वहीं डीजल 89.76 रुपये में बिक रहा है. कानपुर देहात में दाम 96.41 पेट्रोल का तो वहीं 89.60 रुपये डीजल का है.
वाराणसी और प्रयागराज
वाराणसी में प्रति लीटर पेट्रोल 97.50 रुपये और प्रति लीटर डीजल 90.86 रुपये में मिल रहा है. प्रयागराज की बात करें तो यहां पर प्रति लीटर पेट्रोल 97.46 रुपये तो वहीं प्रति लीटर डीजल 90.74 रुपये में आप खरीद पाएंगे. मैनपुरी (Mainpuri) में प्रति लीटर पेट्रोल 96.08 और डीजल 89.96 में बिक रहा है. कन्नौज (Kannauj) प्रति लीटर पेट्रोल 97.41 और डीजल 90.57 में बिक रहा है. उन्नाव (Unnao) प्रति लीटर पेट्रोल 96.58 और डीजल 89.76 में बिक रहा है. सोनभद्र (Sonbhadra) प्रति लीटर पेट्रोल 97.53 और डीजल 90.71 में बिक रहा है. एटा (Etah) प्रति लीटर पेट्रोल 96.50 और डीजल 89.67 में बिक रहा है. अलीगढ़ (Aligarh) प्रति लीटर पेट्रोल 97.02 और डीजल 90.16
नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें
नोएडा और गाजियाबाद की बात करें तो यहां पर भी कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिला. गाजियाबाद में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 96.58 रुपए और डीजल की कीमत 89.75 रुपए प्रति लीटर है. मेरठ में पेट्रोल की कीमत 96.46 रुपये और डीजल की कीमत 89.46 रुपये, वहीं गोरखपुर में की कीमत पेट्रोल 96. 83 रुपये और डीजल की कीमत 90 रुपये, नोएडा की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 96.58 रुपए और डीजल की कीमत 89.75 रुपए है.
घर बैठे जाने कीमतें
अगर आप भी अपने शहर में बिक रहे पेट्रोल डीजल की कीमत घर बैठे जानना चाहते हैं को केवल एक SMS करना है और आप सभी कीमते तुरंत जान पाएंगे. आपको केवल इतना करना है कि इंडियन ऑयल के बिक रहे तेल की कीमते जानने के लिए फोन से RSP<डीलर कोड> लिखना है और 9224992249 नंबर पर SMS कर देना है. इसके कुछ ही देर बाद ही मैसेज के जरिए कीमते आपको बता दी जाएंगी.
Sakshi Murder Case: साक्षी के मोहल्ले में अब कैसे हैं हालात, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट