Naimisharanya News: नैमिषारण्य में आयोजित समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आज अंतिम दिन है. आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में जीत का मंत्र देंगे.
Trending Photos
Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी समाजवादी पार्टी समेत सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी कमर तोड़ मेहनत कर रहे हैं. 2024 में होने वाली जंग के लिए बिसात बिछनी शुरू हो गई है. अपने प्रतिद्वंदी को मात देने के लिए पार्टियां नई नई चालें चल रही हैं. इसी क्रम में सपा ने भी हिंदुत्व कार्ड खेलने की कोशिश की है. समाजवादी पार्टी ऋषि-मुनियों की धरती नैमिषारण्य में दो दिवसीय पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन करवा रही है. आज लोक जागरण अभियान का दूसरा दिन है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पदाधिकारियों के बीच होंगे और उन्हें 2024 की रणनीति बताएंगे.
पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे अखिलेश
लोकसभा चुनाव से पहले सपा संगठन का ये शिविर खास मायने रखता है. शिविर के पहले दिन सपा नेता राम गोपाल यादव, शिवपाल यादव कार्यक्रम की शुरुआत में पहुंचे. इसके बाद देर शाम अखिलेश यादव भी पहुंचे. अब शनिवार को 11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. जहां सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यक्रम में पहुंचेंगे. वहां मौजूद 5000 सपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बूथ स्तर तक जाकर काम के निर्देश देंगे. इतना ही नहीं सपा मुखिया 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र भी देंगे. इसके बाद अखिलेश लोक जागरण यात्रा को रवाना करेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव रथ में बैठकर सिधौली के लिए रवाना होंगे. वहां पहुंचकर वह पूर्व सपा MLA हरगोविंद भार्गव के सिधौली आवास पर पहुंचेंगे.
"सबसे पहले मैं अपनी पार्टी के सभी नेताओं का ख़ासकर सीतापुर के नेताओं का धन्यवाद और आभार प्रकट करूंगा कि ऐसे पवित्र स्थान पर उन्होंने ये समाजवादी पार्टी के शिविर का आयोजन किया इसके लिए मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं। इस पवित्र तीर्थ स्थान पर खड़े होकर मैं यही कह सकता हूं कि असुर… pic.twitter.com/enO4NviLyn
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 9, 2023
सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर बढ़ रही सपा
सपा नेता पार्टी को सेक्युलर बताते हैं. उनका कहना है कि पार्टी हर धर्म का सम्मान करती है, लेकिन कहीं ना कहीं वह मानते हैं कि भाजपा को मात देने के लिए हिंदुत्व कार्ड जरूरी है. इसके बिना बीजेपी की काट संभव नहीं है. कहीं ना कहीं सपा यह जानती है कि वह केवल अपने कोर वोटर MY फैक्टर (मुस्लिम यादव) पर भरोसा कर चुनाव फतह नहीं कर सकती. यही वजह है कि सपा नैमिषारण्य में पूजा पाठ करके अपनी विशेष वर्ग की पार्टी वाली छवि बदलने की कोशिश कर रही है. फिलहाल सपा सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि सपा को इसका 2024 के लोकसभा चुनाव में कितना फायदा या नुकसान होगा.
बीजेपी सरकार पर अखिलेश का निशाना
शुक्रवार को अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नैमिषारण्य की धरती असुरों के संघार से जानी जाती है. असुर वही हैं, जो अत्याचार करे हैं. नैमिषारण्य में ऐसा कवच है, जहां असुरों को भी आने की अनुमति नहीं है. कानपुर में पुलिस द्वारा ज्वैलरी चोरी करने पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दुख इस बात का है कि पुलिस को चोर कहा जा रहा है. चोरी की ज्वैलरी भी पुलिस के यहां पुलिस बरामद कर रही है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि जेल में हत्या, कोर्ट में हत्या, पुलिस कस्टडी में हत्या क्या ये लॉ एंड आर्डर है. पुलिस को ऐसा बनाने वाली अगर कोई है तो वह बीजेपी है.
नैमिषारण्य धाम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी। pic.twitter.com/8dJHLNM0xt
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 9, 2023
WATCH: 'दी केरल स्टोरी' के बाद 'अजमेर 92' और '72 हूरें' पर क्यों छिड़ा विवाद, मुस्लिम संगठनों ने की बैन की मांग