1 दिन में करीब 22 लाख लोगों को टीका लगाने वाला यूपी देश का पहला प्रदेश बन गया है.
Trending Photos
पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना ने खूब कहर बरपाया. कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में वैक्सीनेशन का अहम रोल है. ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) मंगलवार को वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए राज्य में आज मेगा वैक्सीनेशन अभियान (Mega Vaccination In UP) चलाया गया. जिसके तहत आज 20 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किये जाने का लक्ष्य रखा गया था.
एक दिन में 22 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज़ लगाने वाला पहला राज्य
उत्तर प्रदेश ने आज कोविड वैक्सीनेशन (UP New Record in Vaccination) में एक नया रिकार्ड बनाया है. यहां आज 22 लाख से अधिक वैक्सीनेशन हो चुके हैं. अभी तक एक दिन में किसी भी प्रदेश में 22 लाख से ज्यादा टीकाकरण नहीं हुए थे. बता दें कि ये मेगा वैक्सीनेशन अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है.
जारी है टीकागणना, देर रात तक जारी होगा अंतिम आंकड़ा
यूपी ने कोरोना वैक्सीनेशन में देश में इतिहास रच दिया. उत्तर प्रदेश टीके के पांच करोड़ से अधिक डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. अभी टीकागणना जारी है. देर रात तक अंतिम आंकड़ें सामने आएंगे. प्रदेश भर में वैक्सीनेशन अभियान को लेकर काफी जागरूकता दिखाई दी. लोग अपने-अपने घरों से निकलकर नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर गए और कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई.
लखनऊ में 87000 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य
कोरोना के खिलाफ मेगा वैक्सीन अभियान के तहत राजधानी लखनऊ में 87000 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया. इसके लिए सरकारी अस्पताल समेत 147 केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है. इसके साथ ही कार्यस्थल से लेकर बाजारों और सामाजिक संस्थाओं के कार्यालयों में भी कैंप लगाए गए हैं. 348 बूथों पर भी टीके की डोज़ लगाई जा रही है.
वहीं, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अकेले 54000 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया. इसके लिए सभी सीएससी और अस्पतालों में कोविड-19 का पालन कराते हुए लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है.
सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा,"प्रिय प्रदेशवासियों, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व आपकी सक्रिय सहभागिता ने उ.प्र. में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया है. आज @UPGovt द्वारा रिकॉर्ड 22 लाख से अधिक टीकाकरण हुआ है. सभी को बधाई! यह टीका आपका 'सुरक्षा कवच' है, अतः अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'."
प्रिय प्रदेशवासियों,
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व आपकी सक्रिय सहभागिता ने उ.प्र. में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया है।
आज @UPGovt द्वारा रिकॉर्ड 22 लाख से अधिक टीकाकरण हुआ है।
सभी को बधाई!
यह टीका आपका 'सुरक्षा कवच' है, अतः अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 3, 2021
WATCH LIVE TV