UGC NET 2020: एग्जाम की Answer Key आएगी इस दिन, ऐसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand768249

UGC NET 2020: एग्जाम की Answer Key आएगी इस दिन, ऐसे करें डाउनलोड

यूजीसी नेट 2020 जून की परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: UGC National Eligibility Test जून 2020  की सीबीटी परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. इसमें देशभर से लाखों की संख्या में कैंडिडेट शामिल हुए थे. इस समय एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेट एग्जाम की आंसर की (Answer Key) जारी करने की तैयारी कर रहा है. 

जानकारी के मुताबिक एनटीए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर यूजीसी नेट द्वारा  2020 एग्जाम की 'आंसर की' 20 अक्टूबर के बाद किसी भी वक्त जारी की जा सकती है. 'आंसर की' जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकेंगे और गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे. हालांकि एनटीए उन्हीं प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करेगा, जिनसे संबंधित डॉक्यूमेंट्स अभ्यर्थी देंगे.

VIDEO: नवरात्र पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे योगी, पूरे विधि-विधान से की पूजा-पाठ

एनटीए की तरफ से पेपर-1 और पेपर-2 के गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के बाद फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा. उसके बाद रिजल्ट को भी जारी कर दिया जाएगा. हालांकि एनटीए की तरफ से अभी तक यूजीसी नेट जून  एग्जाम रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एनटीए रिजल्ट 20 दिसंबर तक जारी कर देगा.

यूजीसी नेट 2020 जून की परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटे.

यूजीसी नेट 2020 'आंसर की' कैसे करें डाउनलोड: How to Download UGC NET Answer Key
1-यूजीसी नेट 2020 जून आंसर की डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2-एनटीए की वेबसाइट पर जाकर 'आंसर की' लिंक पर क्लिक करें.
3-अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर कर लॉग इन करें.
4- अब अपने पर्सनल डिटेल्स इंटर करें.
5-यूजीसी नेट 2020 जून एग्जाम 'आंसर की' आपके सामने होगी.
6-यूजीसी नेट 2020 जून एग्जाम 'आंसर की' एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

VIDEO: 'आदि शक्ति' के साथ योगी के 'मिशन शक्ति' का हुआ शुभारंभ

क्या है यूजीसी नेट?
यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन एनटीए की तरफ से किया जाता है. हालांकि, पहले यह परीक्षा यूजीसी यानी कि विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से आयोजित की जाती थी, लेकिन बाद में सीबीएसई को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई थी. इसके बाद इसकी जिम्मेदारी एनटीए को मिली. नेट एग्जाम पोस्ट ग्रेजुएट के अभ्यर्थी देने के योग्य होते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्र भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए एडमिशन ले सकते हैं. वहीं, विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए भी नेट एग्जाम क्लियर करना जरूरी होता है.

यूजीसी नेट की परीक्षा एक साल में दो बार आयोजित की जाती है. पहला एग्जाम जून में होता है. जबकि दूसरा एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जाता है.

WATCH LIVE TV

Trending news