Business Leadership Summit: PFI पर कब लगेगा बैन, ACS अवस्थी ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand809085

Business Leadership Summit: PFI पर कब लगेगा बैन, ACS अवस्थी ने दिया ये जवाब

कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 फीसदी क्राइम कंट्रोल हो गया है. चाहे वो रेप हो, डकैती हो या मर्डर हो. यह आंकड़े केंद्र सरकार ने जारी किए हैं. हां ये जरूर है कि सोशल मीडिया के दौर में एक्शन तुरंत लेना पड़ता है.

Business Leadership Summit: PFI पर कब लगेगा बैन, ACS अवस्थी ने दिया ये जवाब

लखनऊ: ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के खास कार्यक्रम Real Estate Conclave और Business Leadership Summit में पहुंचे यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम) और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) अध्यक्ष अवनीश अवस्थी ने क्राइम कंट्रोल, एक्सप्रेस वे और कानून व्यवस्था पर खुलकर बात की. कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 फीसदी क्राइम कंट्रोल हो गया है. चाहे वो रेप हो, डकैती हो या मर्डर हो. यह आंकड़े केंद्र सरकार ने जारी किए हैं. हां ये जरूर है कि सोशल मीडिया के दौर में एक्शन तुरंत लेना पड़ता है. यूपी पुलिस तेजी से एक्शन लेती है. मामले की तह तक जाकर छानबीन करती है. दोषियों को दंडित किया जा रहा है. महिला सुरक्षा को सर्वोपरि रखकर प्रदेश में काम हो रहा है. PFI पर बैन को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र के आदेश आते ही कार्रवाई करेंगे. ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के संपादक दिलीप तिवारी और इनपुट एडिटर मनोज राजन त्रिपाठी के साथ उनकी बातचीत के प्रमुख अंश पढ़िए. 

पुलिस को बेहतर बनाने के दिन रात प्रयास हो रहे हैं
एसीएस (होम) अवनीश अवस्थी स्की नवरात्र के पहले दिन से लेकर पूरे नवरात्र तक अभियान चलाकर दुर्दांत अपराधियों को पकड़कर सजा दिलवाई गई. इसलिए महिला सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. 2000 हजार करोड़ से पुलिस के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काम कर रहे हैं. नए पुलिसकर्मियों को चयन कर रहे हैं. महिला पुलिसकर्मियों को भी भर्ती की जा रही है. यूपी के बड़े -बड़े अपराधी जेल में है. भूमाफियाओं के अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं. यूपीडा के जरिए दो डिफेंस कंपनिया यूपी में व्यापार करने के लिए आ रही हैं. 

Business Leadership Summit: कोरोना में भी इंवेस्टर्स ने UP को चुना, यहां की बात ही अलग- ACS सहगल

थानों में जीरो टॉलरेंस के सवाल पर
उन्होंने कहा कि यूपी में किसी भी जिले में जीरो टॉलरेंस के अप्रोच के साथ काम हो रहा है. रोजाना थानों की रिपोर्ट चेक की जा रही है. लगभग 700-800 करोड़ की संपत्ति हर जिले में गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करके मुक्ति कराई गई है. अगर कोई गलत है तो उसे छोड़ा नहीं जा रहा है. 

नए एक्सप्रेस के सवाल पर ये दिया जवाब
नया एक्सप्रेस वे कब तक मिल जाएगा, इस सवाल के जवाब में एसीएस होम ने कहा कि 2021 में हम कंप्लीट कर देंगे. 80-90 फीसदी का पूरा हो चुका है. पूर्वांचल एक्सप्रेस अगले 2-3 महीने में चालू हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जो चित्रकूट, बांदा, इटावा से दिल्ली को कनेक्ट करती है, का काम भी 30 फीसदी पूरा हो गया. इसे भी अगले साल तक पूरा कर लेंगे. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस का काम भी तेजी से हो रहा है. गंगा एक्सप्रेस वे का काम भी 12 जिलों में जमीन अधिग्रहण के लिए जारी कर दिए गए हैं. अगले 6 महीने में काम शुरू हो जाएगा.

Real Estate Conclave: बायर्स को न्याय दिलाने के लिए कर रहे हैं काम - यूपी रेरा चेयरमैन
 
बिकरू और हाथरस कांड से पुलिस ने क्या सीख ली?
बिकरू कांड, हाथरस कांड में इंटेलीजेंस फेल्योर के सवाल पर एसीएस (होम) अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में पिछले चार साल में कोई बड़ी दिक्कत नहीं आई है. कुछ केस हुए हैं उनसे सीख ले रहे हैं. इंटेलीजेंस को लेकर मजबूत किया जा रहा है. जहां भी जिस भी विभाग पर गड़बड़ी हुई है, दोषियों को सजा मिली है और मिलेगी. सोशल मीडिया पर कई बार गलत चीज चली जाती है. महिला सुरक्षा में मजबूती के साथ काम किया जा रहा है. 

नोएडा, लखनऊ की तर्ज पर कमिश्नरी सिस्टम कब लाएंगे?
कमिश्नरी सिस्टम लागू करने का क्या फायदा मिला, इस सवाल के जवाब में अवनीश अवस्थी ने कहा कि ऐसा सिस्टम बनाने से क्राइम बड़े स्तर पर कंट्रोल हुआ है. जहां जरूरत होगी वहां के कमिश्नर को बदला जाएगा, लखनऊ ही नहीं जहां भी जरूरत होगी बदलेंगे. कानपुर में कमिश्रनर सिस्टम कब बनेगा, यह तो सरकार बताएगी. लेकिन इस कांड के बाद वहां बड़े स्तर पर ऑफिर बढ़ाए गए, व्यवस्थाएं बदली गई. नोएडा में काफी बदलाव देखने को मिला.  

BUSINESS LEADERSHIP SUMMIT:विपक्ष प्रदेश की तरक्की देखना ही नहीं चाहता: सतीश महाना

PFI को कब बैन करेंगे?
PFI को क्या बैन करेंगे के सवाल पर अवनीश अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने इस संगठन के एक्टिविस्ट पकड़े थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. देश या प्रदेश में जहां भी कोई संगठन या व्यक्ति हमारी व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी. केंद्र सरकार के आदेश होते ही सख्त कार्रवाई करेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news