आदेश के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन कक्षाएं 18 अगस्त 2020 से शुरू की जाएंगी. साथ ही 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के कोर्स को पूरा कराने के लिए 31 जनवरी 2021 का समय दिया गया है.
Trending Photos
प्रयागराज: कोरोना वायरस के चलते हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा में देरी न हो, इसलिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2021 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस संबंध में बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक आदेश यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित की जाएंगी. जबकि एडमिट कार्ड फरवरी के पहले सप्ताह या फिर दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
आदेश के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन कक्षाएं 18 अगस्त 2020 से शुरू की जाएंगी. साथ ही 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के कोर्स को पूरा कराने के लिए 31 जनवरी 2021 का समय दिया गया है. निर्धारित समय तक कोर्स को पूरा नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मेरठ से उठी उन्मादी आवाज- ''पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वाले का सिर लाओ, दूंगा 51 लाख''
सचिव दिव्यकांत ने कहा कि 10वीं और 12वीं 2021 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी. इस दौरान कोरोना वायरस के लिए भारत सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.
बोर्ड सचिव ने यह भी कहा कि ये सिर्फ संभावित तिथियां हैं. स्थितियों के अनुसार इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है. इसलिए छात्रों को सलाह है कि एग्जाम से जुड़ी तिथियों के लिए अपने कॉलेज से संपर्क करते रहें, साथ ही बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट भी समय-समय पर चेक करते रहे.
अपनी मूर्तियों को लेकर खबरें दिखाने पर भड़कीं मायावती, बोलीं- मीडिया बदले जातिवादी मानसिकता
हालांकि 10वीं और 12वीं 2021 का रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा. इस संबंध में अभी तक किसी भी संभावित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है.
Watch Live TV-