CM योगी का गोरखपुर दौरा, करेंगे 37 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand819979

CM योगी का गोरखपुर दौरा, करेंगे 37 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

शनिवार दोपहर 12.25 बजे सीएम कलेक्ट्रेट और तहसील परिसर में अधिवक्ता चेंबर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके  बाद दोपहर 1.25 गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे.

CM योगी का गोरखपुर दौरा, करेंगे 37 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह करीब 12.15 बजे अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचने वाले हैं. दो दिनों के इस दौरे में सीएम 37 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. इसके लिए सीएम 11 बजे लखनऊ से चलकर 1 घंटे 15 मिनट में गोरखपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: अब गड्ढामुक्त होंगी उत्तर प्रदेश की सड़कें, IIT प्रोफेशनल्स करेंगे पास तभी बनेंगी

करेंगे योजनाओं का शिलान्यास
शनिवार दोपहर 12.25 बजे सीएम कलेक्ट्रेट और तहसील परिसर में अधिवक्ता चेंबर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके  बाद दोपहर 1.25 गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. 2.15 पर वे कैंपियरगंज के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3.00 बजे सीएम कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र को 37 करोड़ से अधिक की योजनाएं देंगे. इसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सड़क चौड़ीकरण, आवासीय और अनावासीय भवनों का लोकार्पण जैसी योजनाएं शामिल हैं. साथ ही, सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे.  

शाम 4.00 बजे के करीब सीएम वहां से प्रस्थान कर 4:45 बजे वापस श्री गोरखनाथ मंदिर आएंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने बदल दी है दुनिया! आपके जीवन में भी होंगे ये बड़े बदलाव

3 जनवरी का कार्यक्रम
रविवार सुबह 11.00 बजे सीएम योगी महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोलघर में कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12:00 बजे गोरखपुर क्लब में गोरखपुर शहर ग्रामीण और पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम योगी दोपहर 2:00 बजे गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. 2:25 पर वे सहजनवा तहसील में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे. दौरे का समापन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3:30 बजे सहजनवा तहसील परिसर से वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news